Stock Market Highlights: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 17100 के पार-जानिए तेजी की वजह
Stock Market Highlights: बाजार में आज की तेजी को बैंकिंग, मेटल, IT और रिटल्टी शेयरों से सपोर्ट मिला. निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर HCL TECH का रहा.
live Updates
Stock Market Highlights: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन चढ़कर बंद हुए. सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 57,989.90 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 114 अंकों की मजबूती के साथ 17100 पर बंद हुआ है. भारी उतार-चढ़ाव वाले इस हफ्ते में बाजार के प्रमुख इंडेक्स 2% से ज्यादा टूटे. हालांकि, ग्लोबल मार्केट में लौटी मजबूती से हफ्ते का अंत हरे निशान में हुआ.
बाजार में आज की तेजी को बैंकिंग, मेटल, IT और रिटल्टी शेयरों से सपोर्ट मिला. निफ्टी में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर HCL TECH का रहा, जोकि 3.68% चढ़कर बंद हुआ है. दूसरी ओर आयशर मोटर और NTPC के शेयरों में 1-1% की गिरावट दर्ज की गई.
बाजार में आज की तेजी की वजह
-
दुनियाभर के शेयर बाजारों में मजबूती
- डॉलर इंडेक्स में नरमी, बॉन्ड यील्ड में उछाल
- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की मजबूती
- RIL, ITC, ICICI BANK जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी
Stock Market in week: हफ्तेभर में बाजार का हाल
प्रमुख इंडेक्स में गिरावट
इंडेक्स गिरावट
Nifty -1.90%
Nifty Bank -2.40%
Smallcap -2.50%
Midcap - 2%
HDFC-HDFC Bank: मर्जर को मिली मंजूरी
NCLT ने HDFC Ltd और HDFC Bank के मर्जर को दी मंजूरी
BEL Dividend: BELने किया डिविडेंड का ऐलान
BEL
कंपनी ने प्रति शेयर 60 पैसे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. डिविडेंड के लिए 25 मार्च, 2023 रिकॉर्ड डेट फिक्स हुआ है.
Gail in Focus Today: खबरों के चलते फोकस में गेल का शेयर
GAIL
Shell इंडिया के साथ करार किया
एनर्जी के क्षेत्र में अवसरों की तलाश के लिए करार
हाइड्रोकार्बन कारोबार में संभावनाएं तलाशने के लिए करार
कंपनी जहाज के जरिए भारत में हाइड्रोकार्बन इंपोर्ट करना चाहता है
Nifty Gainers-Losers: तेजी और गिरने वाले शेयर
तेजी वाले शेयर
HCL Technologies -2.4%
Infosys +2.3%
Nestle +2%
LT 1.8%
गिरने वाले स्टॉक्स
ITC -2.5%
Eicher Motors -1.3%
BPCL -1.2%
Hero Motocorp -1%
SVB और Signature Bank संकट पर निर्मल बंग इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज के CEO राहुल अरोरा से अनिल सिंघवी की खास बातचीत
✨#BankingCrisis सुलझाने के लिए फेड हर उपाय कर रहा है , SVB और Signature Bank संकट को बहुत अच्छी तरह संभाला गया : राहुल अरोरा , CEO, निर्मल बंग इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज #MarketOutlook में @NirmalBang के CEO राहुल अरोरा से @AnilSinghvi_ की बातचीत#CreditSuisse #FirstRepublicBank pic.twitter.com/xgklnOP9Km
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 17, 2023
IT Stocks Gain: टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी
IT शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. निफ्टी IT इंडेक्स 1.3% की तेजी है. इंडेक्स में LTI Mindtree 3.7% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. जबकि TCS का शेयर टॉप लूजर है.
Sensex Stocks: सेंसेक्स के 25 शेयरों में तेजी
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. बाजार की तेजी में IT, बैंकिंग सेक्टर के शेयर सबसे आगे हैं. सेंसेक्स में इंफोसिस का शेयर 1.6% का मजबूती के साथ टॉप गेनर है.
Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 25 पैसे मजबूत खुला. आज रुपया 82.73 के मुकाबले 82.49 प्रति डॉलर पर खुला.
Crude Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल
इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड सवा फीसदी की मजबूती के साथ 75.50 डॉलर प्रति बैरल के पास ट्रेड कर रहा है. इसी तरह MCX पर कच्चे तेल की कीमत 15 रुपए की मजबूती के साथ 5710 रुपए पर पहुंच गया है.
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी में जोरदार उछाल
MCX पर सोना 200 रुपए की मजबूती के साथ 58200 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार
MCX चांदी भी 790 रुपए की तेजी के साथ 67320 रुपए प्रति किलोग्राम के ऊपर पहुंचा
TCS PC: मैनेजमेंट में बदलाव पर TCS की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजेश गोपीनाथन ने MD, CEO पद से इस्तीफा दिया
के कृतिवासन TCS के नए MD, CEO होंगे
कंपनी के पास बेहतर वर्कफोर्स मौजूद: राजेश गोपीनाथन
ग्राहकों के साथ संबंध बेहतर करने पर फोकस: राजेश गोपीनाथन
वित्त वर्ष के शुरू होने के साथ नया CEO लाना चाहते थे: राजेश गोपीनाथन
मैनेजमेंट में बदलाव बहुत ही आसानी से होगा: राजेश गोपीनाथन
पद छोड़ने को लेकर एन चंद्रशेखरन के साथ बातचीत लंबे समय से जारी थी: राजेश गोपीनाथन
अगले 6 महीने में राजेश गोपनाथन के साथ मिलकर काम करेंगे: राजेश गोपीनाथन
Anil Singhvi Strategy: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी#Nifty #banknifty #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/ptmJMsNwsH
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 17, 2023
Market Trigger Today: बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स
🎬📊#IndianStockMarket : बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...#DowJones #FirstRepublicBank #SGX #Defence @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/bpJx28T1yT
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 17, 2023
Stocks in News: खबरों वाला शेयर
Va Tech Wabag
कंपनी को ₹800 Cr का ऑर्डर मिला
बांग्लादेश में STP के लिए ऑर्डर मिला
STP: Sewage Treatment Plant
DBO: Design, Build and Operate
प्रोजेक्ट के लिए विश्व बैंक और AIIB ने फंडिंग की है
AIIB: Asian Infrastructure Investment Bank