Chanakya Exit Poll: महाराष्ट्र में फिर एक बार 'महायुति' की सरकार! मिल सकती हैं 152 से 160 सीटें
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है. अब 23 नवंबर का सभी दलों को इंतजार है जब भारतीय चुनाव आयोग परिणाम घोषित करेगा. 72 घंटे पहले बुधवार शाम महाराष्ट्र चुनाव को लेकर एग्जिट पोल (Exit Poll) भी आने लगे हैं.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है. अब 23 नवंबर का सभी दलों को इंतजार है जब भारतीय चुनाव आयोग परिणाम घोषित करेगा. 72 घंटे पहले बुधवार शाम महाराष्ट्र चुनाव को लेकर एग्जिट पोल (Exit Poll) भी आने लगे हैं. चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. यानी की इस एग्जिट पोल के अनुसार, एक बार फिर यहां पर डबल इंजन की सरकार बन सकती है.
एग्जिट पोल में दिए डाटा के अनुसार, महायुति को 152 से 160 सीटें मिल सकती है. इसमें भाजपा को 90 सीट, एकनाथ शिंदे (शिवसेना) को 48 सीट, अजीत पवार (एनसीपी) को 22 सीट व अन्य को 2 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
इस एग्जिट पोल के अनुसार, महाविकास अघाड़ी को 130 से 138 सीट मिलने की संभावना जताई गई है. इसमें कांग्रेस को 63 सीट, उद्धव ठाकरे (शिवसेना) को 35 सीट, एनसीपी (शरद पवार) 40 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं इसमें अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बताते चलें कि यह एग्जिट पोल है. यह सिर्फ एक अनुमान है जिसके आधार पर संभावना जताई जा रही है कि परिणाम ऐसे हो सकते हैं. लेकिन, इसका अर्थ यह नहीं है कि एग्जिट पोल ही परिणाम हैं.
ध्यान देने वाली बात यह है कि एग्जिट पोल के आने के बाद से जहां महायुति में शामिल दलों में खुशी है. वहीं, महाविकास अघाड़ी 23 नंवबर का इंतजार करेगी जब चुनाव आयोग परिणामों की घोषणा करेगा.
हालांकि, यहां यह भी समझने वाली बात है कि एग्जिट पोल हाल के चुनावों में गलत साबित हुए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 इसका सटीक उदाहरण है. लोकसभा चुनाव के दौरान एक तरफ सभी एग्जिट पोल में भाजपा को 400 पार सीट मिलने की संभावना जताई गई थी.
लेकिन, जब परिणाम घोषित हुए तो भाजपा 300 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. ऐसा ही कुछ हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भी देखने को मिला. यहां पर एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिखी. लेकिन, जब परिणाम घोषित किए गए तो भाजपा की सरकार बनी.
08:04 PM IST