Stock Market News: बाजार में निचले स्तरों से आई रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट; IT Stocks ने दिया सपोर्ट
Stock Market News: अमेरिका में दिसंबर रोजगार के आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 150 अंक कमजोर दिखा तो निक्केई 300 अंक लुढ़क गया था. गिफ्ट निफ्टी भी 54 अंकों की गिरावट के साथ 23,592 के लेवल के आसपास बना हुआ था.
Stock Market News: शेयर बाजारों में शुक्रवार (10 जनवरी) को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर कमजोर शुरुआत हुई. सेंसेक्स 62 अंक चढ़कर 77,682 पर खुला. निफ्टी 25 अंक चढ़कर 23,551 पर खुला. बैंक निफ्टी 77 अंक गिरकर 49,426 पर खुला. लेकिन इसके बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई. सेंसेक्स 450 अंक गिरा था, तो निफ्टी भी 160 अंक कमजोर दिखा और 23,366 के आसपास आ गया. बैंक निफ्टी में करीब 570 अंकों की गिरावट थी. मिडकैप में 1000 अंकों की बड़ी गिरावट आई थी और स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 430 अंक गिर गया था.
आईटी इंडेक्स में जबरदस्त तेजी दिखी. ओपनिंग में इंडेक्स ढाई पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा हुआ था. रियल्टी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स पर भी तेजी थी. सबसे ज्यादा दबाव FMCG, PSU Bank, Auto में दिखाई दी. निफ्टी पर TCS, Tech Mahindra, Wipro, Infosys, HCL Tech टॉप गेनर्स थे. IndusInd Bank, BEL, NTPC, Tata Consumer, SBI में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई.
अमेरिकी बाजार कल बंद थे, लेकिन अमेरिकी फ्यूचर्स कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहे थे. अमेरिका में दिसंबर रोजगार के आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 150 अंक कमजोर दिखा तो निक्केई 300 अंक लुढ़क गया था. गिफ्ट निफ्टी भी 54 अंकों की गिरावट के साथ 23,592 के लेवल के आसपास बना हुआ था. कल की तेज गिरावट में FIIs ने कैश में 7200 करोड़ रुपए समेत इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 12800 करोड़ की भारी बिकवाली की, लेकिन घरेलू फंड्स की लगातार 17वें दिन 7600 करोड़ की बड़ी खरीदारी भी आई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कमोडिटी बाजार में कच्चा तेल डेढ़ परसेंट चढ़कर 3 महीने की ऊंचाई पर 77 डॉलर के ऊपर पहुंच गया था. सोना 20 डॉलर बढ़कर 2700 डॉलर के पास तो चांदी लगातार छठे दिन तेजी के साथ 31 डॉलर के ऊपर पहुंच गई थी. निकेल और लेड को छोड़कर बाकी बेस मेटल्स उछल गए थे. कॉपर लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ एक महीने की ऊंचाई पर तो जिंक और एल्युमीनियम एक से दो परसेंट चढ़े थे.
किनके नतीजे आएंगे?
TCS के नतीजे डॉलर आय में पौने दो परसेंट गिरावट के साथ अनुमान के मुताबिक रहे. Tata Elxsi के मुनाफे और आय में गिरावट दर्ज की गई. आज वायदा में CESC के नतीजे आएंगे. कैश में Equinox India, GNA Axles, Just Dial, PCBL भी नतीजे पेश करेंगे.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- डाओ फ्यूचर्स गिरा, कल बंद रहे अमेरिकी बाजार
- कच्चा तेल 3 महीने की ऊंचाई पर $77 के पार
- नतीजे: TCS उम्मीद के मुताबिक, Tata Elxsi का मुनाफा गिरा
- FIIs की कैश, वायदा में कुल `12811 करोड़ की बिकवाली
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:04 PM IST