Hindi Day 2025: 14 सितंबर और 10 जनवरी...साल में दो बार क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस?
World Hindi Day 2025: हिंदी दिसव को साल में दो बार सेलिब्रेट किया जाता है. 10 जनवरी को हिंदी दिवस पूरा विश्व मनाता है, जबकि 14 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है. जानिए कैसे हुई थी इस दिन की शुरुआत.
Vishwa Hindi Diwas 2025: भारत में हिंदी दिवस की बात होती है तो लोग 14 सितंबर की तारीख को याद रखते हैं, 10 जनवरी का हिंदी दिवस ज्यादातर लोगों को शायद ही पता हो. बता दें कि 10 जनवरी को हिंदी दिवस पूरा विश्व मनाता है, जबकि 14 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय हिंदी दिवस (National Hindi Day) मनाया जाता है. दोनों दिनों का मकसद हिंदी को बढ़ावा देना और इसका महत्व बताकर प्रचार प्रसार करना है. विश्व हिंदी दिवस पहली बार आज से 19 साल सेलिब्रेट किया गया था. जानिए कैसे हुई थी इसकी शरुआत.
ऐसे हुई विश्व में हिंदी दिवस की शुरुआत
दुनियाभर में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी, 1975 को महाराष्ट्र के नागपुर में मनाया गया था. इस सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा ने किया था. पहले विश्व हिन्दी सम्मेलन का उद्घाटन भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था. ये सम्मेलन 10 से 14 जनवरी, 1975 के बीच आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में 30 देशों के करीब 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इसके बाद मॉरीशस, यूनाइटेड किंगडम, त्रिनिदाद और टोबैगो, संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे तमाम देशों में विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया. लेकिन 10 जनवरी को इसे आधिकारिक रूप से मनाए जाने की घोषणा साल 2006 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने की, तब से हर साल इस दिन को 10 जनवरी को सेलिब्रेट किया जाता है.
पंडित नेहरू ने की थी राष्ट्रीय हिंदी दिवस की शुरुआत
14 सितंबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय हिंदी दिवस की शुरुआत पंडित जवाहर लाल नेहरू ने की थी. दरअसल भारत की संविधान सभा ने लंबी चर्चा के बाद 14 सितंबर, 1949 को देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया था. इसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की. इसके बाद 14 सितंबर, 1953 को आधिकारिक रूप से पहली बार राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया. तब से हर साल 14 सितंबर को ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है.
ये है विश्व हिंदी दिवस की थीम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विश्व हिंदी दिवस हर साल किसी खास थीम पर मनाया जाता है. साल 2025 में विश्व हिंदी दिवस की थीम ‘हिंदी एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज’ है. विदेशों में भारत के दूतावास इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं. इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों में तमाम विषयों पर हिन्दी में व्याख्यान आयोजित किये जाते हैं.
09:22 AM IST