₹228 पर जाएगा यह Power Stock, रिन्यूएबल एनर्जी से ग्रोथ को मिलेगा बूस्टर डोज
Power Stocks to BUY: CESC एक पावर कंपनी है जो जेनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन बिजनेस में है. रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर बड़ा प्लान है जिसके कारण लॉन्ग टर्म के लिए बड़े टारगेट दिए गए हैं.
CESC Share Price Target 2025.
CESC Share Price Target 2025.
Power Stocks to BUY: आरपी संजीव गोयनका ग्रुप की CESC एक इंटीग्रेटेड पावर कंपनी है जो पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में है. इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर भी कंपनी तेजी से अपना विस्तार कर रही है. इसके 5 थर्मल पावर जेनरेशन प्लांट, 44 लाख कस्टमर्स हैं. यह कोलकाता की एकमात्र इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूटर है. अगले 3 सालों में रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर भी कंपनी का बड़ा प्लान है. ब्रोकरेज इस स्टॉक के आउटलुक पर बुलिश है.
CESC Share Price Target
इलारा कैपिटल ने CESC के शेयर में खरीद की सलाह दी है और टारगेट 228 रुपए का दिया है. यह शेयर अभी 170 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ऐसे में टारगेट प्राइस 35% ज्यादा है. 26 सितंबर को स्टॉक ने 213 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. अपने हाई से यह शेयर 20-22% करेक्टेड भी है. ऐसे में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए यहां मौका है.
10500 MT का ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट लगाने का भी प्लान
ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 के रेवेन्यू में 8% का सालाना ग्रोथ दर्ज किया गया. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 39% का ग्रोथ रहा. दरअसल जेनरेशन एक्सपेंस में 12% की गिरावट आई है जिसके कारण ऑपरेटिंग इनकम में मजबूती आई है. रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर कंपनी की बड़ी योजना है. अगले 3 सालों में 3.2 GW के हायब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी डेवलप करने की योजना है. इसके अलावा अगले 3 सालों में 10500 MT का ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन फेसिलिटी को भी कमिशन करने का प्लान है.
FY29 तक 3.2 GW RE कैपेसिटी डेवलप करने की योजना
TRENDING NOW
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आम आदमी के लिए खुशखबरी! अगले महीने से जनरल कोच में भी आसानी से मिलेगी सीट, रेलवे ने कर दिया खास इंतजाम
इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन में कंपनी ने बताया कि RE यानी रिन्यूएबल्स एनर्जी को लेकर मेगा प्लान है. फेज-1 डेवलपमेंट के तहत FY29 तक 3.2 GW की कैपेसिटी डेवलप करने की योजना है. इसमें 1700 MW की विंड एनर्जी होगी और 1500 MW का सोलर एनर्जी होगा. फेज-2 के तहत इस कैपेसिटी को 10 GW तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. कंपनी ने Inox Wind और Suzlon Energy के साथ फ्रेमवर्क अग्रीमेंट भी किया है. इसके अलावा अगले 3 सालों में 10500 MT का ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन फेसिलिटी को भी कमिशन करने का प्लान है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:21 PM IST