Power Stock पोर्टफोलियो को बनाएगा पावरफुल, Q2 रिजल्ट के बाद 40% अपसाइड का मिला बड़ा टारगेट
Power Stocks to BUY: सितंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद JSW Energy के शेयर में मोतीलाल ओसवाल ने खरीद की सलाह दी है. वर्तमान स्तर से 40% अपसाइड का बड़ा टारगेट मिला है.
JSW Energy Share Price Target.
JSW Energy Share Price Target.
Power Stocks to BUY: पावर जेनरेशन की दिग्गज कंपनी JSW Energy ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है जिसके बाद इस पावर स्टॉक में खरीद की सलाह दी गई है. EBITDA में गिरावट दर्ज की गई जबकि नेट प्रॉफिट और कैश में मामूली उछाल दर्ज किया गया. बाजार को यह रिजल्ट पसंद नहीं आया और यह शेयर 4% की गिरावट के साथ 645 रुपए ( JSW Energy Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. हालांकि, ब्रोकरेज को रिजल्ट ठीक-ठाक लगा और स्टॉक में खरीद की सलाह दी गई है.
JSW Energy Share Price Target
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने JSW Energy के शेयर में खरीद की सलाह दी है. ऐनालिस्ट ने कहा कि EBITDA अनुमान से कमजोर रहा कैपेसिटी एक्सपैंशन प्लान ट्रैक पर है जो ग्रोथ सेंटिमेंट को मजबूत करता है. ब्रोकरेज ने 900 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 40% ज्यादा है.
JSW Energy Share Outlook
रिजल्ट के बाद JSW Energy के मैनेजमेंट ने कहा कि FY25 के लिए फुल ईयर कैपेक्स का गाइडेंस 15000 करोड़ रुपए का है. वर्तमान में इसकी कैपेसिटी 19.2GW है 3.5GW कैपेसिटी के लिए पावर पर्चेज अग्रीमेंट बाकी है. Q2 में कंपनी ने 3.7GW की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी की बोली जीती है. इसके अलावा 1GWh के बैटरी प्रोजेक्ट का काम भी जून 2025 तक पूरा हो जाएगा.
JSW Energy Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
JSW Energy का शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 645 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 805 रुपए और लो 360 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 5%, दो हफ्ते में 8% और एक महीने में 18% की गिरावट आई है. इस साल अब तक स्टॉक ने 57% और एक साल में 75% का रिटर्न दिया है.
JSW Energy Q2 Results
Q2 में JSW Energy का रेवेन्यू 2% उछाल के साथ 3459 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 5% की गिरावट के साथ 1907 करोड़ रुपए रहा. कैश प्रॉफिट 1% उछाल के साथ 1190 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 59% से घटकर 55% पर आ गया. पावर जेनरेशन 14% उछाल के साथ 9840 बिलियन यूनिट्स रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 5.17 रुपए से घटकर 4.89 रुपए रही.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:47 AM IST