2 साल में 500% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर स्टॉक में कवरेज की शुरुआत, 45% अपसाइड का पहला बड़ा टारगेट
Multibagger Power Stocks: पावर सेक्टर की एंटायर वैल्यु चेन के लिए इस समय सेक्टोरल टेलविंड देखा जा रहा है. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट ने 2 साल में 500% से अधिक रिटर्न देने वाले स्टॉक Skipper में कवरेज की शुरुआत की और बड़ा टारगेट दिया है.
Multibagger Power Stocks to BUY.
Multibagger Power Stocks to BUY.
पावर एंड एलायड सेक्टर का आउटलुक दमदार है. पिछली कुछ तिमाही में इस सेक्टर की कंपनियों ने आउट परफॉर्म किया है. लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो के लिए पावर स्टॉक्स मस्ट बाय जैसे हैं. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने मल्टीबैगर स्टॉक Skipper Ltd के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है. BUY रेटिंग के साथ बड़ा अग्रेसिव टारगेट दिया गया है. फिलहाल यह शेयर 450 रुपए (Skipper Share Price) की रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले 2 सालों में इसने निवेशकों को 500% से अधिक रिटर्न दिया है.
Skipper Share Price Target
Skipper के शेयर में नुवामा ने कवरेज की शुरुआत की है और 650 रुपए का पहला टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 450 रुपए की रेंज में है. ऐसे में टारगेट करीब 45% ज्यादा है. 27 सितंबर को इस स्टॉक ने 507 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. 25 अक्टूबर 2023 को स्टॉक ने 197 रुपए का 52 वीक्स लो बनाया था. पिछले एक महीने में शेयर ने 9 फीसदी, तीन महीने में 16 फीसदी, इस साल अब तक 95 फीसदी, एक साल में 105 फीसदी और दो साल में 525% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Skipper के शेयर में क्यों करें निवेश?
Skipper Ltd पावर सेक्टर में ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में है. नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान के तहत FY23-32 के बीच 9 लाख करोड़ रुपए से अधिक का कैपेक्स किया जाएगा. इसमें फोकस हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन पर रहेगा. कंपनी को इसका बड़ा लाभ मिलेगा. बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए अगले 4-5 सालों में कंपनी अपनी कैपेसिटी को डबल करने के लिए 800 करोड़ रुपए का कैपेक्स करेगी. कैपेसिटी एक्सपैंशन का फेज-1 FY25 के अंत तक पूरा हो जाएगा.
Skipper Ltd क्या करती है?
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Skipper लिमिटेड के पास 4 दशकों से ज्यादा का अनुभव है. यह दुनिया की एकमात्र कंपनी है जिसका खुद का स्ट्रक्चर रोलिंग, मैन्युफैक्चरिंग, टावर लोड टेस्टिंग स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन EPC सेट-अप है. यह देश का सबसे बड़ा ट्रांसमिशन-डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरर है. 60 से अधिक देशों को यह निर्यात करती है. कंपनी का करीब 68-70% रेवेन्यू T&D + non-T&D इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरिंग से आता है. 18% रेवेन्यू इन्फ्रा EPC प्रोजेक्ट्स से आता है. यह कंपनी पावर सेक्टर के एंटायर वैल्यु चेन के टेलविंड को कैप्चर करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेशक इसपर विचार कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:59 AM IST