ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ यह Power Stock, ब्रोकरेज सुपर बुलिश; 2 साल में दिया 300% रिटर्न
Best Power Stocks to BUY: महाराष्ट्र सरकार से 2 GW का ऑर्डर मिलने के बाद Torrent Power का शेयर रॉकेट हो गया और न्यू लाइफ हाई पर पहुंच गया. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं.
Best Power Stocks to BUY
Best Power Stocks to BUY
Power Stocks to BUY: शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. खासकर पावर सेक्टर के स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन है. Torrent Power इस सेक्टर की दिग्गज कंपनी है और यह एक्रॉस पावर वैल्यु चेन- जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में काम करती है. 30 जून के आधार पर इसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 4.4 GW है. दरअसल कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड से 2 GW का LOA मिला है. इसके कारण आज यह शेयर 9% की तेजी के साथ 1984 रुपए के न्यू रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
Torrent Power Share Price Target
इस ऑर्डर के बाद ग्लोबल ऐनालिस्ट Morgan Stanley ने टॉरेंट पावर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और 2268 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. मंगलवार क्लोजिंग के मुकाबले यह टारगेट 25% ज्यादा है. इस स्टॉक ने आज 1984 रुपए का नया लाइफ हाई बनाया है. इस साल अब तक स्टॉक ने 105%, एक साल में 165% और दो साल में करीब 300% का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी को महाराष्ट्र डिस्कॉम से 2GW के पंप्ड स्टोरेज का ऑर्डर मिला है. कंपनी इस प्रोजेक्ट से हर साल 1680 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जेनरेशन की उम्मीद कर रही है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस प्रोजेक्ट की मदद से Equity IRR (इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न) 15% हो सकता है.
MSEDCL से 2 GW का ऑर्डर मिला है
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Torrent Power को MSEDCL यानी महाराष्ट् स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से 2000 MW के एनर्जी स्टोरेज कैपेसिटी के सप्लाई का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज प्लांट को लेकर है. इसमें 1500 MW का ऑर्डर पहले ही कंपनी को 17 सितंबर 2024 को मिल गया था. 8 अक्टूबर को 500 MW का एडिशनल अलॉटमेंट मिला है.
हर साल 1680 करोड़ के रेवेन्यू की उम्मीद
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अगले 40 सालों तक टॉरेंट पावर के पंप्ड स्टोरेज से एनर्जी प्रोक्योर करेगी. इसके लिए कंपनी ने महाराष्ट्र के अलावा कई अन्य जगहों पर पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स (PSP) साइट को आइडेंटिफाई किया है जहां से सप्लाई की जाएगी. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को हर साल 1680 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है. टॉरेंट पावर अगले 48 महीनों के भीतर इन प्रोजेक्ट्स की कमिशनिंग शुरू करेगी.
पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स को लेकर मेगा कैपेक्स की योजना
Torrent Power पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी अग्रेसिव है. कंपनी ने 5-8 GW की कैपेसिटी इंस्टॉल करने के लिए 25000-30000 करोड़ रुपए का कैपेक्स प्लान है. यह कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ को बूस्ट करेगा. इसके अलावा कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट्स को लेकर भी अग्रेसिव है. 30 जून 2024 के आधार पर इसकी इंस्टॉल्ड जेनरेशन कैपेसिटी 4.4 GW है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:35 PM IST