China के अरबपति Jack Ma का नेपाल दौरा, प्रधानमंत्री प्रचंड से कर सकते हैं मुलाकात
चीन के अरबपति जैक मा (Jack Ma) ने बुधवार को अचानक नेपाल यात्रा पर हैं. जैक मा के नेपाल (Nepal) पहुंचने की वजह सामने नहीं आई है.
चीन के अरबपति जैक मा (Jack Ma) ने बुधवार को अचानक नेपाल यात्रा पर हैं. जैक मा के नेपाल (Nepal) पहुंचने की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि वे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Prachanda) से भी मुलाकात कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जैक मा की यह व्यक्तिगत यात्रा है.
जैक मा की नेपाल यात्रा
इमिग्रेशन डिपार्टमेंट सूत्रों के मुताबिक जैक मा त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को उतरे. वे बांग्लादेश के ढाका होते हुए स्पेशल फ्लाइट से काठमांडू पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक जैक मा की नेपाल यात्रा का बिजनेस कनेक्शन है.
Alibaba ने किया Daraz का अधिग्रहण
जैक मा की ई-कॉमर्स कंपनी Alibaba है, जिसने अन्य ई-कॉमर्स कंपनी Daraz का अधिग्रहण किया है. Daraz का कारोबार दक्षिण एशियाई देशों में फैला हुआ है. इसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल शामिल हैं.
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:47 PM IST