अलीबाबा के जैक मा जापान में बने कॉलेज प्रोफेसर; कॉरपोरेट प्रबंधन, इनोवेशन की जानकारी करेंगे साझा
जै मा एक परोपकारी संस्था जैक मा फाउंडेशन के प्रमुख भी हैं. इसमें आगे कहा गया कि वह ''एंटरप्रोन्योरशिप, कॉरपोरेट मैनेजमेंट और इनोवेशन पर अपने अनुभव और ज्ञान'' को छात्रों व शिक्षकों के साथ साझा करेंगे.
(Image: Reuters)
(Image: Reuters)
चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा समूह (Alibaba Group) के को-फाउंडर जैक मा (Jack Ma) प्रतिष्ठित टोक्यो विश्वविद्यालय के रिसर्च इंस्टीट्यूट टोक्यो कॉलेज में विजिटिंग प्रोफेसर होंगे. विश्वविद्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.बयान के मुताबिक, जैक मा सस्टेनेबल एग्रीकल्चर और फूड प्रोडक्शन रिसर्च अनुसंधान करेंगे.
जै मा एक परोपकारी संस्था जैक मा फाउंडेशन के प्रमुख भी हैं. इसमें आगे कहा गया कि वह ''एंटरप्रोन्योरशिप, कॉरपोरेट मैनेजमेंट और इनोवेशन पर अपने अनुभव और ज्ञान'' को छात्रों व शिक्षकों के साथ साझा करेंगे.
चीनी नियामकों ने अलीबाबा समूह की फाइनेंशियल सहयोगी आंट ग्रुप (Ant Group) की ओर से आईपीओ लाने की योजना को 2020 में रोक दिया था. इसके अलावा अलीबाबा को जांच के दायरे में भी लाया गया था. ऐसा तब हुआ, जब उन्होंने शंघाई में एक भाषण के दौरान चीन के नियामकों और वित्तीय प्रणालियों की आलोचना की थी.
अक्टूबर के अंत तक होगा कार्यकाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विश्वविद्यालय ने कहा कि उनकी नियुक्ति सोमवार को शुरू हुई और अक्टूबर के अंत तक चलेगी. टोक्यो कॉलेज की स्थापना 2019 में हुई है. यह कॉलेज डी फ्रांस समेत विदेशों में शोधकर्ताओं और संस्थानों के साथ टोक्यो विश्वविद्यालय को जोड़ता है.
बता दें जैक मा ने 1990 के दशक में ई-कॉमर्स फर्म अलीबाबा की स्थापना की थी और वह कभी चीन के सबसे अमीर व्यक्ति थे. वे जापान में सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉप के फाउंडर व चीफ एग्जीक्यूविट मासायोसी सोन के मित्र के रूप में काफी लोकप्रिय हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:50 PM IST