चीन में रातों रात गायब हो गए ये अरबपति बिजनेसमैन, कुछ लौटे, कोई काट रहा है 18 साल की जेल
चीनी इन्वेस्टमेंट बैंकर बाओ फान रातों रात गायब हो गए हैं. चीन में बीते कुछ साल में कई अरबपति बिजनेसमैन रातों-रात गायब हो गए. इनमें कुछ वापस लौटे तो कुछ जेल की सजा काट रहे हैं.
Chinese Billionaire: चीन में इन्वेस्टमेंट बैंकर बाओ फान 16 जनवरी 2023 से लापता हैं. इन्वेस्टमेंट बैंक चाइना रेनेसां में काम करते हैं. कंपनी के बयान के मुताबिक बाओ जांच में सहयोग कर रहे हैं. बाओ से पहले भी कई अरबपति बिजनेसमैन रातों रात गायब गए हैं. इसमें अलीबाबा के संस्थापक जैक मा भी शामिल है. वहीं, रिएल एस्टेट बिजनेसमैन रेन झिकियांग को 18 साल की जेल हो चुकी है. केवल बिजनेसमैन ही नहीं खिलाड़ी, कलाकार और कई एक्टिविस्ट भी चीन में रातों-रात गायब हो चुके हैं. इनमें से अधिकतर ऐसे लोग थे, जिन्होंने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी या किसी सरकारी अधिकारियों के खिलाफ बयान दिया था.
दिया था बयान
बाओ फान ने टेक इंडस्ट्री पर सरकार के नियंत्रण के खिलाफ सार्वजनिक तौर पर बयान दिया था. बाओ ने साल 2015 में अलीबाबा और टेनसेंट कंपनी के कैब हेलिंग प्लेटफॉर्म्स का मर्जर करवाया था. उन्हें उनकी कंपनी के एक पूर्व अधिकारी कॉन्ग लिन के खिलाफ सरकारी जांच में सहयोग के लिए बुलाया था. कॉन्ग लिन पर चीन के सरकारी बैंक ICBC में अनियमितता के खिलाफ जांच चल रही है. कंपनी के बयान मुताबिक सरकारी जांच में मदद के लिए बाओ को बुलाया गया है. कंपनी का उनसे कोई भी संपर्क नहीं हुआ है. बाओ के इन्वेस्टमेंट बैंक ने कई स्टार्टअप कंपनियों में निवेश भी किया है.
जैक मा
अली बाबा के संस्थापक जैक मा ने साल 2020 में शंघाई में हुए एक कार्यक्रम के दौरान देश की आर्थिक नीति और फाइनेंशियल इंडस्ट्री की मजकर आलोचना की थी. इसके बाद वह गायब हो गए थे. अलीबाबा और ऐंट ग्रुप के खिलाफ जांच भी शुरू हो गई थी. कंपनी का कहना था कि जैक मा सरकारी जांच में सहयोग कर रहे हैं. अक्टूबर 2021 में जैक मा स्पेन में छुट्टियां बिताते हुए नजर आए थे.
रेन झिकियांग
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
चीन के रियल एस्टेट जगत का बड़ा नाम रेन झिकियांग ने साल 2020 में अपने सोशल मीडिया पोस्ट में चीन सरकार की कोविड पॉलिसी की जमकर आलोचना की थी. इसके कुछ वक्त बाद ही वह गायब हो गए. उनकी कंपनी के खिलाफ जांच शुरू हो गई थी. रेन और उनके पिता कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य भी रहे थे. दोनों को पार्टी से बेदखल कर दिया. चीन की आदलत ने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में 18 साल की कैद सुनाई थी. रेन अभी जेल में सजा काट रहे हैं.
शियाओ जियानहुआ
इन्वेस्टमेंट बैंकर शियाओ जियान्हुआ जनवरी 2017 को अचानक लापता हो गए थे. उनकी कंपनी टुमॉरो ग्रुप बिजनेस जगत की सबसे उभरती हुई कंपनी मानी जाती है. सरकार ने टुमॉरो ग्रुप के खिलाफ जांच शुरू की थी. अगस्त 2022 में शियाओ को 13 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. वहीं, उनके आधे से ज्यादा बिजनेस पर सरकार का नियंत्रण है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शू मिंग
डालियान शिडे ग्रुप के संस्थापक शू मिंग पर शी जिंगपिंग के सत्ता संभालने के बाद भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. शू मिंग राजनेता बो शिलाई के नजदीक हैं. बो शिलाई चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं. साल 2015 में शू मिंग की जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. गौरतलब है कि साल 2005 में फोर्ब्स की मैग्जीन ने शू मिंग को चीन का आठवां सबसे रईस व्यक्ति बताया था.
04:25 PM IST