Year Ender 2022: लता मंगेशकर से लेकर केके तक, इस साल बुझ गए संगीत की दुनिया के ये बड़े सितारे
Year Ender 2022: साल 2022 में संगीत के कई सारे सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इसमें लता मंगेशकर से लेकर पंडित बिरजू महाराज और सिद्धू मूसेवाला आदि शमिल हैं.
Year Ender 2022: साल 2022 अब बस खत्म होने ही वाला है. इस साल में देश और दुनिया ने बहुत सारी घटनाओं को देखा. ऐसे में इस साल को एक ऐसे साल के रूप में भी याद किया जाएगा संगीत और कला के मंच ने अपने कई सितारों को बुझते हुए देखा. इसमें भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर, नृत्य सम्राट पंडित बिरजू महाराज, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला समेत कई बड़े नाम शामिल है. आइए देखते हैं, ऐसे सितारों की पूरी लिस्ट जिन्होंने 2022 इस दुनिया को अलविदा कहा.
1. लता मंगेशकर
स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को किसी भी परिचय की आवश्यकता नहीं है. उनका निधन संगीत की दुनिया के लिए एक बड़ा झटका था. लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी, 2022 को 92 वर्ष की आयु में मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम से हो गया. इसके पहले वह कोविड 19 और निमोनिया का इलाज करा रही थीं.
2. बप्पी लहरी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
'बप्पी दा' यानी कि बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने न केवल बॉलीवुड में बल्कि बंगाली, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में भी कई चार्टबस्टर्स गाने दिए थे. 15 फरवरी, 2022 को 69 वर्ष की आयु में ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया से मुंबई में उनका निधन हो गया.
3. सिद्धू मूसेवाला
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की 29 मई, 2022 को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह अपनी कार में थे जब हमलावरों ने उन्हें रोका और उन पर 30 से अधिक गोलियां चलाईं.
4. केके
केके (Krishnakumar Kunnath) भारत के एक मशहूर प्लेबैक सिंगर थे, जिन्हें 31 मई, 2022 को दक्षिण कोलकाता के नज़रुल मंच ऑडिटोरियम में एक लाइव म्यूजिक इवेंट के दौरान दिल का दौरा पड़ा. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
5. पंडित बिरजू महाराज
पंडित बिरजू महाराज (Pandit Birju Maharaj) लखनऊ के 'कालका-बिंदादीन' (Kalka-Bindadin) घराने के प्रसिद्ध कथक नर्तक, संगीतकार और गायक थे. वह 83 वर्ष के थे जब उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया और 17 जनवरी, 2022 को इनका निधन हो गया.
02:13 PM IST