Year Ender 2022: इस साल बाजार में क्या-क्या हुआ खास, कौन-से बड़े मुद्दों पर हुई बात, अनिल सिंघवी से जानें Flashback
Year Ender 2022: इस साल शेयर बाजार से जुड़े क्या बड़े इवेंट्स हुए, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) आपको एक फ्लैशबैक पर ले जा रहे हैं.
Year Ender 2022: साल 2022 अब खत्म होने को है. ये इस साल का आखिरी कारोबारी दिन है. अब शेयर बाजार (Share Market) सोमवार को खुलेगा और उस दिन नया साल यानी कि साल 2023 आ चुका होगा. ये साल शेयर बाजार के लिहाज से कैसा रहा और इस साल शेयर बाजार से जुड़े क्या बड़े इवेंट्स हुए, इस पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) आपको एक फ्लैशबैक पर ले जा रहे हैं. ये पूरा साल कितना इवेंटफुल रहा. साल 2022 में क्या क्या खास हुआ और ज़ी बिजनेस (Zee Business) ने कौन से बड़े इन्वेस्टिगेशन किए, इन सभी इवेंट्स का फ्लैशबैक तैयार किया है.
साल के सबसे निचले स्तर पर खरीदारी का भरोसा
अनिल सिंघवी ने कुछ समय पहले ही ये बात कही थी और दावा किया था कि इस बार रिटेल इन्वेस्टर्स पैसा बनाकर जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी जनरेशन के बाद आए युवाओं की किस्मत अच्छी है कि वो बढ़िया पीरियड देख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में दुनिया के शेयर बाजार (Global Market) में हम जाकर पैसा लगाएंगे और बाहर के लोग कहेंगे कि ये भारत के FIIs हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले 15-20 साल भारत के ही हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
FIIs की बिकवाली का मुकाबला
इसके बाद एक समय आया, जब FII यानी कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली का मुकाबला घरेलू निवेशकों ने किया. रिटेल निवेशकों ने बाजार में ट्रेडिंग की बजाय निवेश (Investment) करना ज्यादा पसंद किया.
रिटेल निवेशकों के साथ भेदभाव नहीं
अनिल सिंघवी ने एक दिन TCS जैसी बड़ी कंपनी को लेकर कहा कि ये लोग हिंदी दर्शकों को दोयम दर्जे के दर्शक समझते हैं. उन्होंने हिंदी दर्शकों के साथ होने वाले भेदभाव पर एक प्रोग्राम किया और उसमें बताया कि बड़ी कंपनियां हिंदी दर्शकों के साथ भेदभाव को खत्म करें. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदी का बोलबाला है और ये अब बड़ी कंपनियों को समझना होगा.
#ZeeBizNewYear📢
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 30, 2022
कितना Eventful रहा साल 2022?
2022 में क्या-क्या हुआ खास?
नए Events ने 2022 में क्या सीखा?
📺#ZeeBusiness के कौनसे रहे बड़े Investigation?
2022 के सभी बड़े मुद्दे @ZeeBusiness पर एक साथ…
2022 का Flashback @AnilSinghvi_ के साथ 👁🗨#StockMarket #AnilSinghvi pic.twitter.com/CJ3LZD0ueQ
जानकारी छुपाने पर कंपनी के तीखे सवाल
जोमैटो और ब्लिकिंट की डील पर अनिल सिंघवी (Anil Singhv) ने सेबी से अपील की थी. अनिल सिंघवी ने बताया कि जब बड़ी कंपनियां कुछ बड़े ऐलान करती हैं और शेयरहोल्डर्स से बात करती हैं तो उस दौरान रिटेल इन्वेस्टर्स और फंड मैनेजर के बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए. रिटेल इन्वेस्टर्स से जानकारी नहीं छुपानी है.
गलत प्राइसिंग पर लीड मैनेजर्स को फटकार
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस की लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी ने लीड मैनेजर्स को फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि IPO को लेकर लीड मैनेजर्स ने कंपनी को सही सलाह नहीं दी. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई IPO 70 फीसदी सब्सक्रिप्शन पर भरता है तो इश्यू प्राइस को लोअर बैंड पर रखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ये सेबी (SEBI) को देखना चाहिए कि इस तरह नियम का मजाक उड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2022: कॉरपोरेट इंडस्ट्री में हुई बड़ी-बड़ी डील, पूरे साल चर्चा में रहे BIG Mergers- ये रही लिस्ट
IPO एड में GMP दिखा तो एक्सचेंज और सेबी को चेताया
एक प्रोग्राम में अनिल सिंघवी ने एक कंपनी के आईपीओ को लेकर चिंता जाहिर की. कंपनी ने ही अपने आईपीओ के प्राइस बैंड का ग्रे मार्केट प्राइस (Grey Market Price) का खुलासा किया. इस पर अनिल सिंघवी ने सेबी को चेताया, जिसके बाद सेबी ने इस पर एक्शन लिया.
पॉलिसी डायरेक्शन पर रेल और फाइनेंस मंत्रालय से कड़क सवाल
अनिल सिंघवी ने IRCTC और रेल मंत्रालय को डाटा मोनेटाइजेशन का टेंडर वापस लेने का कहा था.
ब्राइटकॉम ग्रुप की धोखाधड़ी पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन
ब्राइटकॉम ग्रुप ने बोनस का ऐलान किया और 5 हफ्ते बाद कोई जवाब नहीं मिला. निवेशकों ने लगातार ज़ी बिजनेस से पूछा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा कि बोनस शेयर के लिए 15 दिन क्यों, हम कौन से जमाने में रह रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बोनस शेयर तो 2-3 में लिस्ट हो जाते हैं.
हैकिंग के शिकार निवेशकों के लिए ऑपरेशन डीमैट डाका
कुछ समय पहले अनिल सिंघवी ने डीमैट डाका एक इन्वेस्टिगेशन शो ऑन एयर किया था. इस प्रोग्राम में अनिल सिंघवी ने बताया कि हैकर्स के निशाने पर निवेशकों के डीमैट खाते हैं. निवेशकों के फंसे पैसे तुरंत मिलने की बात कही. ऑपरेशन डीमैट डाका ने पूरे बाजार में खलबली मचाई. इस पर करीब 7 करोड़ से ज्यादा इंप्रेशन दर्ज किए गए. 4 पीड़ितों के नुकसान की भरपाई हुई थी.
01:35 PM IST