Year Ender 2022: साल बीतते-बीतते दे गया गहरे जख्म, कोई हस्ती साथ छोड़ गई, कोई हुआ हादसे का शिकार
Year Ender 2022: ये साल हर साल की तरह हर किसी के लिए यादगार तो होगी ही लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए ये साल जाते-जाते थोड़ा मुश्किल साबित हुआ.
Year Ender 2022: बहुत जल्द नए साल का आगाज होने वाला है. नया साल (New Year) यानी कि साल 2023 के लिए बस 2 ही दिनों का इंतजार करना है. साल 2022 खत्म होने को है. पूरी दुनिया बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रही है और साल 2022 की विदाई की तैयारी कर रही है. 2022 को अलविदा कहना शायद आसान नहीं होगा, क्योंकि हर किसी के जीवन में इस साल ने कुछ ना कुछ अच्छा जरूर किया होगा. इतना ही नहीं इस साल ने कुछ लोगों को जीवन के नए पाठ पढ़ाए होंगे तो कुछ बच्चे अपनी युवा अवस्था में आए होंगे. ये साल हर साल की तरह हर किसी के लिए यादगार तो होगी ही लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए ये साल जाते-जाते थोड़ा मुश्किल साबित हुआ. इस साल के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी 100 वर्ष की मां (Heeraben Modi) को खो दिया. इतना ही नहीं, ये साल जाते-जाते (Year Ender) भी कुछ गहरे जख्म दे गया. जाते-जाते कुछ हस्तियां साथ छोड़ गईं तो कोई बड़े हादसे का शिकार हो गया.
Heeraben Modi का हुआ निधन
प्रधानमंत्री मोदी आज बंगाल जाने वाले थे और बंगाल (West Bengal) को उसकी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात देने वाले थे. लेकिन शायद बंगाल की जनता की किस्मत में पीएम को देखने का मौका ना था और पीएम मोदी अपने होमटाउन अहमदाबाद (Ahmedabad) चले गए. जाना शायद वो भी नहीं चाहते होंगे लेकिन किस्मत को यही मंजूर था. मंगलवार से अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती उनकी मां ने कल देर रात दम तोड़ दिया और इस दुनिया को अलविदा (Heeraben Dies At the Age of 100) कह दिया. जाते-जाते ये साल प्रधानमंत्री मोदी से उनकी मां का भी साथ ले गया. पीएम मोदी ने आज अपनी मां को आखिरी बार कंधा दिया और मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ब्राजील के महान फुटबॉलर Pele का निधन
महान फुटबॉलर और ब्राजील के टॉप के खिलाड़ी पेले अब हमारे बीच नहीं रहे. 82 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें पेले (Pele) ही नहीं ब्लैक पर्ल और ब्लैक डायमंड के नाम भी जाना जाता था. ब्राजील के ऑल टाइम टॉप स्कोरर पेले ने देश को 3 फीफा वर्ल्ड कप जिताए हैं. उन्हें आज भी इस मामले में टॉप पर रखा जाता है. चाहे मेसी, रोनाल्डो हों या फिर एम्बापे, उनके इस रिकॉर्ड को अब तक दुनिया का कोई भी फुटबॉलर नहीं तोड़ पाया है.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक्सीडेंट
जाते-जाते ये साल एक और बड़ी दुर्घटना का साक्षी बना. टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का शुक्रवार को एक भयानक एक्सीडेंट हो गया. इस कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को काफी चोटें आई हैं. बताते चलें कि ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि वे कार में अकेले थे और उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद उसमें आग लग गई थी.
कार में आग लगने के बाद ऋषभ शीशा तोड़कर गाड़ी से बाहर आए और अपनी जान बचाई. इस हादसे में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं. ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद देश-विदेश में रहने वाले उनके दोस्त, साथी, फैन्स, चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं कर रहे हैं.
04:02 PM IST