Year Ender 2023: प्राइमरी मार्केट में रही IPOs की बहार, धड़ाधड़ लिस्टिंग में निवेशकों की बल्ले-बल्ले
Year Ender 2023: प्राइमरी मार्केट में इस बार छोटी साइज और छोटी प्राइस के IPO सुपरहिट रहे. साथ ही मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों के IPO को रिकॉर्ड रिस्पॉन्स मिला. इसमें टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल, सेनको गोल्ड जैसे नाम शामिल हैं.
Year Ender 2023: इक्विटी की तरह प्राइमरी मार्केट में इस साल बहार रही. निवेशकों ने जमकर मुनाफा बनाया. मार्केट के अच्छे सेंटीमेंट के चलते कंपनियों ने एक के बाद एक पब्लिक इश्यू लॉन्च किए. मेन बोर्ड में 2023 में कुल 52 IPO आए. वहीं SME सेगमेंट में 173 इश्यू लॉन्च हुए. इनमें से ज्यादातर की लिस्टिंग में निवेशकों को मुनाफा हुआ. प्राइमरी मार्केट के लिए एक और बड़ा बदलाव हुआ, जिसके तहत मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 1 दिसंबर से T+3 नियम अनिवार्य कर दिया. यानी जिस दिन IPO बंद होगा उसके 3 दिन बाद लिस्टिंग होगी.
धड़ाधड़ खुले IPOs
मेन बोर्ड पर इस साल 52 IPO खुले, जिसमें ज्यादातर IPO की लिस्टिंग पर निवेशकों को प्रॉफिट हुआ. IPO लॉन्च करने वाली इन कंपनियों ने इश्यू के जरिए 50,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जुटाए. अच्छी कंपनियों के IPO अच्छे भाव पर आने से ज्यादा पैसे बने. खास बात यह है कि New age कंपनियों के IPO की तरह इस बार कोई accidents नहीं देखने को मिली.
IPO को रिकॉर्ड रिस्पॉन्स
प्राइमरी मार्केट में इस बार छोटी साइज और छोटी प्राइस के IPO सुपरहिट रहे. साथ ही मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों के IPO को रिकॉर्ड रिस्पॉन्स मिला. इसमें टाटा टेक्नोलॉजीज, गांधार ऑयल, सेनको गोल्ड जैसे नाम शामिल हैं. प्राइमरी मार्केट जोरदार एक्शन की बड़ी वजह स्मॉल और मिडैकप म्युचुअल फंड्स की जमकर खरीदारी रही, जिन्होंने IPO में जमकर पैसा लगाया.
SMEs सेगमेंट में खुले 173 IPO
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मेनबोर्ड IPO के अलावा SMEs सेगमेंट में IPO की धूम रही. इसमें भी बड़े IPO जितनी ही बोलियां लगी. एक्सचेंज डाटा के मुताबिक 2023 में कुल 173 SME IPO लॉन्च हुए. हालांकि प्राइमरी मार्केट में बढ़ते एक्शन पर को लेकर मार्केट रेगुलेटर सेबी की चिंता जताई है. इसके लिए अब नए नियम की तैयारी है.
03:26 PM IST