बिरयानी ने निकाला बाकी डिशों का दम, भारतीयों बोलें टेस्ट है इसका Yummm! देखिए 2022 में भारतीयों ने क्या-क्या किया ऑनलाइन ऑर्डर
Most Online Order Food: साल 2022 में लोगों ने सबसे ज्यादा बिरयानी ऑर्डर करके मंगाया. आइए देखते ने लोगों ने और क्या-क्या मंगाया.
Most Online Order Food 2022: भारत में आमतौर पर लोग खाने के बड़े शौकीन माने जाते हैं. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आपको खाने की एक से बढ़कर एक डिश मिल जाएगी. लेकिन क्या आपको पता है पूरे देश में लोगों ने किस डिश को सबसे ज्यादा ऑर्डर करके खाया है. यह कोई और डिश नहीं बल्कि बिरयानी है. फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि लगातार सातवें साल लोगों ने बिरयानी को सबसे ज्यादा ऑर्डर किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि स्विगी को हर मिनट बिरयानी के 137 ऑर्डर मिलते हैं, जिसका मतलब है कि लोगों ने हर सेकेंड 2.28 बिरयानी ऑर्डर किया है. आइए जानते हैं कि भारतीयों ने और किन-किन फूड आइटम को जमकर ऑर्डर किया है.
लोगों ने सबसे ज्यादा मंगाए ये डिश
- चिकन बिरयानी
- मसाला डोसा
- चिकन फ्राइड राइस
- पनीर बटर मसाला
- बटर नान
- वेज फ्राइड राइस
- वेज बिरयानी
- तंदूरी चिकन
इन विदेशी फूड्स पर आया लोगों का दिल
- इतालवी पास्ता
- पिज्जा
- मैक्सिकन बाउल
- मसालेदार रेमन
- सुशी
इन स्नैक्स ने मचाई धूम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
- समोसा
- पॉपकॉर्न
- पाव भाजी
- फ्रेंच फ्राइज
- गार्लिक ब्रेडस्टिक्स
- हॉट विंग्स
- टैको
- क्लासिक स्टफ्ड गार्लिक ब्रेड
- मिंगल्स बकेट
मीठे में ये पीपल्स च्वाइस
- गुलाब जामुन
- रसमलाई
- चोको लावा केक
- रसगुल्ला
- चोकोचिप्स आइसक्रीम
- अल्फांसो मैंगो आइसक्रीम
- काजू कतली
- टेंडर कोकोनट आइसक्रीम
- डेथ बाय चॉकलेट
- हॉट चॉकलेट फज
क्लाउड किचन टॉप 5 डिश
- नॉर्थ इंडियन
- चाइनीज
- बिरयानी
- मिठाई, आइसक्रीम
- बर्गर, अमेरिकन
- साउथ इंडियन
सबसे बड़े ऑर्डर
अगर हम एक साथ आए सबसे बड़े ऑर्डर की बात करें तो दिवाली के दौरान बेंगलुरु से एक शख्स ने 75,378 रुपये का सिंगल ऑर्डर दिया है. वहीं पुणे ने अपनी पुरी टीम के लिए 71,229 रुपये के बर्गर और फ्राइज का ऑर्डर दिया.
02:16 PM IST