दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बना सूरत का डायमंड एक्सचेंज; 4 साल में हुआ पूरा, अमेरिका के पेंटागन को छोड़ा पीछे
World's Largest Office in India: सूरत में 4 साल की लागत से तैयार हुए सबसे बड़े डायमंड एक्सचेंज ने अमेरिका के पेंटागन (US Pentagon) को पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका के पेंटागन को अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी कार्यकारी बिल्डिंग माना जाता था.
Screengrab from Instagram Video (surat_diamond_bourse)
Screengrab from Instagram Video (surat_diamond_bourse)
World's Largest Office in India: गुजरात का सूरत शहर वैसे तो अपने डायमंड कारोबार के लिए जाना जाता है लेकिन अब सूरत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. सूरत में 4 साल की लागत से तैयार हुए सबसे बड़े डायमंड एक्सचेंज ने अमेरिका के पेंटागन (US Pentagon) को पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका के पेंटागन को अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी कार्यकारी बिल्डिंग माना जाता था. यानी कि इस बिल्डिंग में सबसे ज्यादा कर्मचारी एक साथ काम करते थे लेकिन अब सूरत के डायमंड एक्सचेंज (Surat diamond bourse) को ये तमगा मिला है. पेंटागन को पीछे छोड़कर ये बिल्डिंग दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बन गई है.
65000 कर्मचारी एक साथ करेंगे काम
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल्डिंग में 65000 डायमंड कर्मचारी काम करेंगे. इनमें डायमंड प्रोफेशनल्स, कटर्स, पॉलिशर्स और ट्रेडर्स शामिल हैं. इस बिल्डिंग का फ्लोर स्पेस 7.1 मिलियन स्क्वैयर फीट का है. इस बिल्डिंग को तैयार होने में 4 साल का समय लगा है. इस बिल्डिंग का आधिकारिक उद्घाटन नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथ किया जाएगा. बता दें कि सूरत में दुनिया के 90 फीसदी हीरे तराशे जाते हैं.
इस बिल्डिंग में 131 एलिवेटर्स और दूसरी फैसिलिटीज़ भी हैं. इस प्रोजेक्ट के सीईओ महेश गढ़वी का कहना है कि मुंबई से आने वाले हजारों कर्मचारियों को इससे मदद मिलने वाली है. ये लोग ट्रेन से मुंबई और सूरत के बीच चक्कर लगाते हैं लेकिन अब इस एक्सचेंज के खुलने के बाद इन लोगों को इससे राहत मिलेगी.
क्या है सूरत डायमंड एक्सचेंज?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SDB यानी कि सूरत डायमंड एक्सचेंज एक गैर-लाभकारी एक्सचेंज है, जो कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत पंजीकृत कंपनी है. ये बिल्डिंग सूरत और गुजरात में डायमंड बोर्स की स्थापना और प्रचार के लिए बनाई गई है. महेश गढ़वी ने बताया कि पेंटागन को पछाड़ना उनके उद्देश्य का हिस्सा नहीं था. बल्कि परियोजना का आकार मांग से तय होता है. उन्होंने आगे ये भी बताया कि इमारत बनने से पहले कई लोगों ने यहां ऑफिस भी खरीद लिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:40 PM IST