UPSC Prelims 2023: कल होगी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें जारी गाइडलाइन्स
UPSC Prelims 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 28 मई को सिविल सेवा प्रारंभिक 2023 परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है तो एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले गाइडलाइन्स पढ़ लें.
UPSC Prelims 2023: कल होगी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें जारी गाइडलाइन्स
UPSC Prelims 2023: कल होगी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें जारी गाइडलाइन्स
UPSC Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 28 मई को सिविल सेवा प्रारंभिक 2023 परीक्षा आयोजित की जाएगी. अपने आपने भी इस परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है तो एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले गाइडलाइन्स पढ़ लें. यह परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in या upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. UPSC के साइट पर परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी किए गए हैं.
परीक्षा सेंटर पर जानें से पहले दिल्ली पुलिस की एडवायजरी भी इस लिंक से पढ़ लें.-https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Delhi_Police_advisory_270523.pdf
UPSC Exam 2023: जरुरी बातें.
सुबह की शिफ्ट में 9:20 के बाद एंट्री नहीं मिलेगी. वहीं, दोपहर के शिफ्ट में 2:20 के बाद एंट्री नहीं मिलेगी.
UPSC Pre Exam 2023 Guideline
- परीक्षा के दिन सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना जरूरी है.
- इसके साथ ही सेंटर पर दो पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना होगा.
- अपने साथ सिर्फ बॉल पेन लेकर जाना है, जेल पेन से ओएमआर शीट में आंसर मार्क करने की अनुमति नहीं होगी.
- एग्जाम सेंटर पर एक घंटे पहले पहुंचने को कहा गया है, परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इन चीजों को साथ लेकर जानें की अनुमति नहीं
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या गैजेट जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच
- पानी की बोतलें, हैंड सैनिटाइजर फेस मास्क
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
सुबह 6 बजे से चलेगी मेट्रो
सिविल सेवा परीक्षा के कैंडिडेट्स के लिए ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रशासन ने 28 मई को सुबह 8 बजे के बजाय 6 बजे से मेट्रो का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. सिविल सर्विस के एग्जाम को देखते हुए कैंडिडेट्स को यह निर्णय लिया गया है. मेट्रो का संचालन शुरू होने से उनके समय भी बचेगा और वह समय से एग्जाम सेंटर तक पहुंच सकेंगे.
Metro train services on Phase-III sections which usually begin at 8:00 AM on Sundays will begin at 6:00 AM this Sunday i.e, 28th May, 2023. This arrangement is being made to facilitate the candidates appearing for Civil Services (Prelim) Examination held by UPSC.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) May 26, 2023
05:19 PM IST