UPSC Prelims एग्जाम के लिए बदली दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग्स, इन रूट्स पर सुबह छह बजे से चलेंगी ट्रेन
UPSC Prelims Examination, Delhi Metro Timings: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का पहला राउंड यानी प्रीलिम्स एग्जाम 16 जून 2024 को होगा. इस दिन दिल्ली मेट्रो की कई ट्रेनें सुबह छह बजे से चलेगी.
UPSC Prelims Examination, Delhi Metro Timings: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का पहला राउंड यानी प्रीलिम्स एग्जामिनेशन रविवार 16 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर दिल्ली मेट्रो ने कैंडिडेट्स को बड़ी राहत दी है. फेज तीन सेक्शन की मेट्रो ट्रेन सेवाएं रविवार सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगी. रोजाना ये सर्विस लगभग आठ बजे से शुरू होती है. दिल्ली मेट्रो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है.
UPSC Prelims Timings, Delhi Metro Timings: L1, L3, L4 समेत ये लाइनों में सुबह छह बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक L1 लाइन दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (नया बस अड्डा), L-3 और 4 लाइन नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी, L-5 लाइन मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह तक चलने वाली मेट्रो सुबह छह बजे से चलेगी. इसके अलावा L-6 लाइन बदरपुर बॉर्डर-राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), L-7 लाइन मजलिस पार्क-शिव विहार सुबह छह बजे से चलेगी. L-8 लाइन जनकपुरी वेस्ट से बोटानिकल गार्डन तक, L-9 लाइन धनसा बस स्टैंड से द्वारका तक सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगी.
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की दैनिक यात्रियों की संख्या 60.17 लाख तक पहुंच गई
दिल्ली मेट्रो की बात करें तो मई महीने में दैनिक यात्रियों की संख्या 60.17 लाख तक पहुंच गई जो मई महीने के लिए सर्वाधिक है. डीएमआरसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मेट्रो ट्रेन प्रतिदिन लगभग 4,200 फेरे लगाती हैं और 1.40 लाख किलोमीटर की दूरी तय करती हैं ताकि यात्रियों को सुखद आवागमन अनुभव के साथ राहत दी जा सके. मई में यात्रियों की औसत दैनिक संख्या इस वर्ष रिकॉर्ड 60.17 लाख थी, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह संख्या 52.41 लाख थी.
UPSC Prelims Examination: प्रीलिम्स में होते हैं दो एग्जाम, जानिए परीक्षा का पैटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) सिविल सर्विस एग्जामिनेशन के प्रीलिम्स राउंड में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर जनरल स्टडीज का होता है. इससे ही कट ऑफ होती है. इसके अलावा दूसरा पेपर सीसैट का होता है. ये क्वालिफाइंग होता है और इसमें न्यूनतम अंक लाना होता है. प्रीलिम्स परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ते हैं. प्रीलिम्स में हर सवाल के चार विकल्प होते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के बाद मेन्स एग्जाम होता है. मेन्स एग्जाम के बाद फाइनल राउंड इंटरव्यू होता है.
08:41 PM IST