IIT स्टूडेंट्स ने बनाया AI ऐप, सात मिनट में हल किया UPSC Prelims का क्वेश्चन पेपर, जानिए कितने आए मार्क्स
आईआईटी के स्टूडेंट्स की टीम द्वारा बनाई गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारिक ऐप पढ़ाई ने यूपीएससी सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा का क्वेश्चन पेपर महज सात मिनट में हल कर दिया है.
संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा का पहल राउंड यानी प्रीलिम्स एग्जाम 16 जून को आयोजित किया गया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित ऐप 'पढ़ाई' ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा-2024 का प्रश्नपत्र मात्र सात मिनट में हल करते हुए 200 में से 170 अंक प्राप्त किये. इस ऐप को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विद्यार्थियों की एक टीम ने तैयार किया है.
AI App UPSC Prelims Exam: पूरा पेपर सॉल्व करने में लगे केवल सात मिनट
ऑफिशियल प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'पढ़ाई' ऐप द्वारा अर्जित अंक नेशनल लेवल पर टॉप 10 स्थानों में शामिल हैं. दिल्ली के 'द ललित होटल' में शिक्षा जगत के अतिथियों, यूपीएससी से जुड़े लोगों और कई मीडिया पेशेवरों की मौजूदगी में रविवार को ऐप के जरिये प्रश्नपत्र को हल किया गया. यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद प्रश्नपत्र को एआई से हल करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. पूरे प्रश्नपत्र को हल करने में सिर्फ सात मिनट लगे.
AI App UPSC Prelims Exam: पिछले 10 साल में यूपीएससी परीक्षा में अर्जित सबसे ज्यादा अंक
प्रेस रिलीज में बताया गया कि इस कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट यूट्यूब और ऐप से जुड़ी एक वेबसाइट पर किया गया, जहां सवाल और जवाब सार्वजनिक रूप से उपलब्ध थे. 'पढ़ाई' के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीईओ) कार्तिकेय मंगलम ने कहा,'ये पिछले 10 वर्षों में यूपीएससी की परीक्षाओं में अर्जित सबसे ज्यादा अंक हैं. हमारा मानना है कि यह अपनी तरह का पहला आयोजन है लेकिन आने वाले कुछ वर्षों में इस तरह के आयोजन आम हो जाएंगे.'
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
'पढ़ाई' के सीईओ ने कहा, 'कई शैक्षणिक संस्थान एआई की मदद से जल्दी और सटीक रूप से प्रश्नपत्रों को हल करने की होड़ में लगे हुए हैं.' आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में तीन राउंड होता है. पहला राउंड प्रीलिम्स परीक्षा है, इसमें जनरल स्टडीज और सीसैट की परीक्षा होती है. प्रीलिम्स परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते हैं. पहला राउंड क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स मेन्स परीक्षा देते हैं. वहीं, आखिरी राउंड इंटरव्यू होता है.
ऐजेंसी इनपुट के साथ
09:09 PM IST