UNESCO World Heritage List 2024-25: मराठा काल के 12 किलों का नामांकन करेगा भारत, देखें लिस्ट में शामिल कौन से किले
UNESCO World Heritage List: यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल की साल 2024-25 की सूची में मराठा काल के किलों को शामिल करने के लिए भारत नामांकन करेगा. इन किलों का निर्माण सत्रहवीं से उन्नीसवीं सदी के बीच हुआ था.
UNESCO World Heritage List: यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल की साल 2024-25 की सूची (UNESCO World Heritage List 2024-25) में मराठा काल के किलों को शामिल करने के लिए भारत नामांकन करेगा. इन किलों का निर्माण सत्रहवीं से उन्नीसवीं सदी के बीच हुआ था. ये किले मराठा सेना की असाधारण सैन्य प्रणाली और मजबूत किलेबंदी का पुख्ता सबूत हैं.संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture) ने सोमवार को यह जानकारी दी.
इन किलों का होगा नामांकन
सरकार की ओर से जिन किलों के नामों को यूनेस्को की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, उनमें महाराष्ट्र के साल्होर किला, शिवनेरी किला, लोहगढ़, खंडेली किला, रायगढ, राजगढ, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला किला, विजय दुर्ग, सिंधु दुर्ग और तमिलनाडु का जिंजी किला शामिल है. बता दें कि मौजूदा समय में यूनेस्को की इस सूची में भारत के 42 विरासत स्थल शामिल हैं. इनमें देश की राजधानी दिल्ली के तीन सांस्कृतिक स्थल हैं.
महाराष्ट्र में 390 से ज्यादा किले, केवल 12 मराठा काल के
संस्कृति मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यूनेस्को की विश्व विरासत की साल 2024-25 की सूची में मराठा काल के किलों को शामिल करने के लिए भारत नामांकन करेगा. बयान में बताया कि महाराष्ट्र में 390 से ज्यादा किले हैं, जिनमें से केवल बारह किले मराठा काल के बताए जाते हैं और इनमें से आठ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इनमें शिवनेरी किला, लोहगढ़, रायगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला किला, विजयदुर्ग, सिंधु दुर्ग और जिंजी किला हैं जबकि साल्हेर किला, खंडेरी किला, राजगढ़, प्रतापगढ़ महाराष्ट्र सरकार के पुरातत्व और संग्रहालय निदेशालय द्वारा संरक्षित हैं.
09:19 AM IST