UNESCO World Heritage Sites कन्वेंशन के 50 साल पूरे, PICS में देखें भारत की खूबसूरत वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 15, 2022 05:19 PM IST
UNESCO विश्व भर में सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर (Cultural and natural monuments) की पहचान, संरक्षण और सुरक्षा को प्रोत्साहित करने की कोशिश करता है. UNESCO द्वारा वर्ष 1972 में अपनाई गई World Heritage Sites Convention को आज 50 साल पूरे हो गए है. विश्व में कुल 1154 वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स है जो की 167 देशों को कवर करती है. इनमे से 40 साइट्स भारत में है. आइये देखते है भारत की कुछ खूबसूरत वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स.
1/10
कंचनजंगा नेशनल पार्क
सिक्किम में स्थित इस नेशनल पार्क में बर्फ से ढकी पहाड़िया, विभिन्न झील और ग्लेशियर शामिल है. विश्व की तीसरी सबसे ऊँची चोटी, माउंट कंचनजंगा और उसपर स्थित 26 किलोमीटर लम्बा ज़ेनमु ग्लेशियर भी इसी पार्क में है. यह सिक्किम का 25% हिस्सा कवर करता है और यहाँ विभिन्न तरीके आकर्षक के फ़्लोरा और फौना देखने को मिल जाते है.
2/10
पश्चिमी घाट
TRENDING NOW
3/10
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कंज़र्वेशन एरिया
4/10
ताज महल
5/10
सूर्य मंदिर
6/10
लाल किला परिसर
7/10
हुमायूं का मकबरा
8/10
खजुराहो समूह के स्मारक
9/10