Hoysal Temple History: क्या है होयसल के मंदिर समूह का इतिहास, UNESCO ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट में किया है शामिल
Hoysal Temple UNESCO World Heritage List: कर्नाटक के होयसल के पवित्र मंदिर समूह को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूची में शामिल किया है. जानिए क्या है इस मंदिर का इतिहास.
Hoysal Temple UNESCO World Heritage List: कर्नाटक के ‘होयसल के पवित्र मंदिर समूह’ को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया है. यह निर्णय सऊदी अरब के रियाद में जारी विश्व धरोहर समिति के 45वें सत्र के दौरान लिया गया. ये भारत की ये 42वीं यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल शांति निकेतन को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया था. होयसल के पवित्र मंदिर समूह साल 2022 के लिए भारत की तरफ से विशाल मंदिरों को यूनेस्को में शामिल करने के लिए मनोनीत किया गया था. यूनेस्को की सूची में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.
Hoysal Temple UNESCO World Heritage List: कर्नाटक के तीन जगहों पर स्थित मंदिर का समूह
होयसल के पवित्र मंदिर समूह’ यूनेस्को की संभावित सूची में अप्रैल, 2014 से ही शामिल थे. होसयल के पवित्र मंदिर समूह बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा में स्थित है. होयसल राजवंश की यह कभी राजधानी थी. इस राजवंश को कला और साहित्य के संरक्षक माना जाता है. इसका संरक्षण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI करता है. भगवान शिव को समर्पित होयसल मंदिर का निर्माण 1150 ईस्वी में होयसल राजा द्वारा काले शिष्ट पत्थर से बनवाया गया था. मंदिर में हिंदू धर्म से संबंधित देवी देवताओं के चित्रों, मूर्तियों को उकेरा गया है.
🔴BREAKING!
— UNESCO 🏛️ #Education #Sciences #Culture 🇺🇳 (@UNESCO) September 18, 2023
Just inscribed on the @UNESCO #WorldHeritage List: Sacred Ensembles of the Hoysalas, #India 🇮🇳. Congratulations! 👏👏
➡️ https://t.co/69Xvi4BtYv #45WHC pic.twitter.com/Frc2IGlTkf
Hoysal Temple UNESCO World Heritage List: नरसिम्हा III की देखरेख में निर्माण
कर्नाटक के सोमनाथपुरा में चेन्नेकेशवा मंदिर नरसिम्हा III की देखरेख में 1268 ईस्वी के आसपास बनाया गया था. कर्नाटक के हसन जिले के बेलूर में केशव मंदिर विष्णुवर्धन द्वारा निर्मित किया गया है. इन मंदिरों की शैली न ही पूरी तरह से द्रविड़ और न ही पूरी तरह से नागर है. ऐसे में इसकी अनूठी शैली में निर्माण किया गया है. केशव मंदिर की दीवारों पर देवी-देवताओं, संगीतकारों को उकेरा गया है. यूनेस्को ने X पर कहा,‘भारत में कर्नाटक के ‘होयसल के पवित्र मंदिर समूह’ को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है. बधाई.'
PM Modi Tweet: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कहा, ‘‘भारत के लिए और भी गौरव की बात. होयसल के शानदार पवित्र मंदिरों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है. होयसल मंदिरों की शाश्वत सुंदरता भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और हमारे पूर्वजों के असाधारण शिल्प कौशल का प्रमाण है.’’
More pride for India!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 18, 2023
The magnificent Sacred Ensembles of the Hoysalas have been inscribed on the @UNESCO World Heritage List. The timeless beauty and intricate details of the Hoysala temples are a testament to India's rich cultural heritage and the exceptional craftsmanship of… https://t.co/cOQ0pjGTjx
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यूनेस्को की घोषणा के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, ‘‘एक और अच्छी खबर आ रही है। हमारी पारंपरिक कला और वास्तुकला के लिए एक और मान्यता.’
10:10 PM IST