तीन दिन बंद रहेगा ताजमहल, आगरा घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पढ़ लें ये खबर, वरना फिर सकता है अरमानों पर पानी
जी-20 देशों प्रतिनिधिमंडल (G-20 Delegation) के आने के कारण ताजमहल तीन दिनों और आगरा का किला दो दिनों तक बंद रहेगा.
तीन दिन बंद रहेगा ताजमहल, आगरा घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पढ़ लें ये खबर
तीन दिन बंद रहेगा ताजमहल, आगरा घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पढ़ लें ये खबर
ताजमहल (Taj Mahal) एक ऐसा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जिसे देखने के लिए दुनियाभर से लोग आगरा आते हैं. आगरा के आसपास की जगहों जैसे दिल्ली, जयपुर आदि जगहों पर रहने वाले लोग तो आउटिंग के इरादे से कभी भी आगरा आने का प्लान बना लेते हैं. अगर आने वाले वीकेंड में आप भी आगरा में ताजमहल या आगरा किला (Agra Fort) देखने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है. जी-20 देशों प्रतिनिधिमंडल (G-20 Delegation) के आने के कारण ताजमहल तीन दिनों और आगरा का किला दो दिनों तक बंद रहेगा.
जानिए कब से कब तक बंद रहेगा ताजमहल
दरअसल जी-20 समिट (G-20 Summit) बैठक में हिस्सा लेने के लिए जी-20 देशों के प्रतिनिधि 10 फरवरी की रात तक आगरा आ जाएंगे. इस दौरान मेहमान ताजमहल, आगरा किला और अन्य स्मारकों का दीदार करने के लिए भी जाएंगे. इसके कारण वीकेंड पर ताजमहल और आगरा किला आम लोगों के लिए बंद रहेगा. ताजमहल वैसे भी हर शुक्रवार को बंद रहता है, इस कारण ताजमहल तीन दिन 10 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक बंद रहेगा. वहीं आगरा का किला 11 और 12 फरवरी को आम पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा. इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है, वहीं एएसआई की वेबसाइट पर भी जानकारी जारी कर दी गई है.
10 को जी-20 प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा आगरा
बता दें कि जी-20 की कुल 11 समिट उत्तर प्रदेश में होनी हैं, जो फरवरी से अगस्त के तक होंगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश के चार शहरों आगरा, वाराणसी, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर को चयनित किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत आगरा से होगी. 10 फरवरी को पहला प्रतिनिधिमंडल आगरा शहर में पहुंचेगा. 3 दिनों तक अहम बैठक आगरा में की जाएगी. इसको लेकर आगरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
जिस रूट से ये प्रतिनिधिमंडल गुजरेगा ,उस रूट की सभी गली, चौराहे सड़कों का कायाकल्प कर दिया गया है. 11 और 12 फरवरी को आगरा में होने वाली जी-20 की बैठक में कई देशों के मंत्री शामिल होंगे. इस बीच महिला सशक्तिकरण के मुददे पर चर्चा के लिए मंत्री समूह की बैठक होगी.
05:06 PM IST