AI ने दिखाया 'ताजमहल का अतीत', सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, आप भी देखें बनते हुए कैसा दिखता होगा ताज
Written By: सुचिता मिश्रा
Wed, Apr 12, 2023 10:20 AM IST
ताजमहल विश्व के सात अजूबों में से एक है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं. ताजमहल को मुगल शासक शाहजहां ने अपनी पत्नी की याद में बनवाया था. 1632 में ताजमहल के निर्माण का काम शुरू हुआ था और इसे बनने में एक लंबा समय लगा था. ताजमहल के बनने के तमाम किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन क्या आप बनते हुए तस्वीरों की कल्पना कर सकते हैं? कल्पना करने की जरूरत भी नहीं क्योंकि हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से बनते हुए ताजमहल की झलक दिखलाई गई है. सोशल मीडिया पर ताजमहल की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. (Image Source- Jyo John Mulloor Instagram)
1/5
तस्वीरों में ताजमहल निर्माण के विभिन्न चरण
2/5
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें
TRENDING NOW
3/5
तस्वीरें देखकर लगा सकते हैं आइडिया कैसे बना होगा ताजमहल
4/5
ताजमहल के अतीत की झलक
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कलाकार ज्यो जॉन मुल्लूर ने लिखा है - 'अतीत की झलक' शाहजहां की अविश्वसनीय विरासत ताजमहल, के निर्माण की तस्वीरों को कैमरे में कैद कर लिया गया.गया. इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि इन दुर्लभ तस्वीरों और उनके अनुमति पत्र को आप सभी के साथ साझा करने के लिए आभारी हूं. (Image Source- Jyo John Mulloor Instagram)
5/5