Rashtrapati Bhavan: 1 दिसंबर से सभी के लिए खुल रहा है राष्ट्रपति भवन, ऑनलाइन बुकिंग से लेकर स्लॉट तक जानिए सबकुछ
Rashtrapati Bhavan VIsit: आम लोगों के लिए 1 दिसंबर से राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) खुलने जा रहा है. लोग ऑनलाइन बुकिंग कराकर हफ्ते में पांच दिन राष्ट्रपति भवन घूमने जा सकते हैं.
Rashtrapati Bhavan VIsit: आम लोगों के लिए एक बार फिर से राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) खुलने जा रहा है. 1 दिसंबर से लोग हफ्ते में पांच दिन राष्ट्रपति भवन का घूमने जा सकते हैं. सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 1 दिसंबर से लोग हफ्ते में पांच दिन (बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार- सरकारी छुट्टियों को छोड़कर) राष्ट्रपति भवन घूमने जा सकते हैं. इसके लिए आपको दिन में पांच स्लॉट में घूमने का मौका मिलेगा, जिसके लिए लोगों को पहले से ऑनलाइन बुकिंग कराना होगा.
कब-कब जा सकते हैं राष्ट्रपति भवन
बता दें कि राष्ट्रपति भवन की सैर करने के लिए लोग सोमवार और मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में पांच दिन जा सकते हैं. इसके लिए दिन में पांच स्लॉट उपलब्ध होंगे. जिसमें लोग 1000-1100h, 1100-1200h, 1200-1300h, 1400-1500h और 1500-1600 के बीच अपने हिसाब से स्लॉट बुक कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
चेंज ऑफ गॉर्ड भी देखने का मौका
ऑफिशियल सर्कुलर के मुताबिक, हर शनिवार को लोग राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के कैंपस में 0800 बजे से 0900 बजे तक चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं. सरकारी छुट्टी होने पर या राष्ट्रपति भवन द्वारा अधिसूचित होने पर समारोह शनिवार को नहीं होगा. इसके साथ ही लोग सरकारी छुट्टी के अलावा सोमवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन मंगलवार से रविवार तक राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर (Rashtrapati Bhavan Museum Complex) का दौरा कर सकते हैं.
कैसे कराएं ऑनलाइन बुकिंग (Rashtrapati Bhavan Online Booking)
राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) की सैर करने के लिए पहले से ऑनलाइन बुकिंग कराना होगा. यह रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट rb.nic.in पर विजिट करना होगा. वेबसाइट के होमपेज पर आपको दाईं ओर टॉप लाइन में Plan Your Visit टैब दिखाई देगा. यहां क्लिक करने पर आपके सामने कलैंडर खुलेगा और दाईं ओर Book Now की चार विंडो दिखाई देंगी. इसमें आप अपने हिसाब से बुकिंग करा सकते हैं.रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद जब आप राष्ट्रपति भवन जाएंगे, वहां रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आपको अपना फोटो पहचान पत्र भी दिखाना होगा.
05:22 PM IST