कुल्लू-मनाली के नजदीक है ये जगह, लेकिन कम ही लोगों को है जानकारी, आप उस रूट पर जाएं तो मिस न करें
अगर आप नेचर लवर हैं और भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं, तो कुल्लू मनाली के पास एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में कम लोगों को जानकारी है. यहां जानिए उस जगह के बारे में.
अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो कुल्लू-मनाली तो गए ही होंगे और अगर नहीं गए हैं तो ये जगह आपकी लिस्ट में शामिल जरूर होगी. कुल्लू-मनाली बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां अक्सर लोग घूमने जाते हैं, इसलिए वहां बहुत ज्यादा भीड़भाड़ हो जाती है. अगर आप नेचर लवर हैं और भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं, तो कुल्लू मनाली के पास एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में कम लोगों को जानकारी है.
हम बात कर रहे हैं तीर्थन घाटी की, ये ऐसी जगह है जो लोगों से अक्सर मिस हो जाती है. इसे ऑफबीट डेस्टिनेशंस में गिना जाता है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार तीर्थन घाटी जरूर जाएं. यहां आपको बहुत ज्यादा भीड़भाड़ नहीं मिलेगी और घूमने को भी काफी कुछ होगा. आइए आपको बताते हैं तीर्थन घाटी में आप कहां घूमने जा सकते हैं और क्या फन कर सकते हैं.
गांवों का हरा-भरा नजारा
अगर आपको लगता है कि आपके पास काफी सारा समय है तो आप पैदल घूमकर यहां के गांवों का नजारा देखें. जंगलों के बीच से गुजरता रास्ता आपको गुशैनी, नागिनी, सोजा और बंजार के छोटे-छोटे गांवों में लेकर जाएगा. घूमते हुए हरे-भरे नजारों को देखना आपके लिए काफी अच्छा अनुभव होगा. गुशैनी और नागिनी जैसे गांवों में आप एक या दो दिन रुककर यहां की प्रकृति का मजा ले सकते हैं.
तीर्थन का झरना
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
तीर्थन घाटी में आप रोला गांव से चढ़ाई करते हुए जाएंगे तो आपको जंगली घाटी में एक एक खूबसूरत झरना मिलेगा. जंगलों के बीच पानी की कल-कल की आवाज बहुत सुकून देने वाली होती है. आप चाहें तो यहां कुछ देर बैठकर शांति और सुकून के पल गुजार सकते हैं.
कैंपिंग का मजा
आप चाहें तो तीर्थन वैली में कैंपिंग का मजा भी ले सकते हैं. सेरोलसर और पाराशर जैसी पुरानी झीलों के किनारे कैंपिंग का मजा आपके फन को दोगुना कर देगा. खाली समय में आप नदी के किनारे घूम सकते हैं. इसके अलावा आप तीर्थन घाटी में ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं.
शांगढ़ का मैदान
तीर्थन से करीब 50 किमी की दूरी पर शांगढ़ है. शांगढ़ का मैदान बेहद खूबसूरत है. मान्यता है कि ये घास का मैदान महाभारत काल में पांडवों ने बनाया था. उन्होंने इस स्थान को स्वर्ग की सीढ़ी बनाने के लिए चुना था. यहां का नजारा मन मोह लेने वाला है.
ये जगह भी हैं घूमने लायक
जालोरी पास
जीभी
ग्रेट हिमालयन पार्क
ट्राउट फिशिंग
रिवर क्रोसिंग
सेलोस्कर झील
रॉक क्लाइम्बिंग
छोई वाटरफॉल
श्रीकान्तेश्वर मंदिर
कैसे पहुंचें तीर्थन घाटी
अगर आप भी तीर्थन घाटी की सैर करना चाहते हैं, तो आपको पहले शिमला या चंडीगढ़ पहुंचना होगा. यहां से आप टैक्सी या बस के जरिए तीर्थन घाटी तक पहुंच सकते हैं.
03:45 PM IST