मई में नग्गर, वशिष्ठ सहित मनाली के इन ऑफबीट जगहों का करें प्लान, जानें कैसे जाएं और कितना आएगा खर्च
Offbeat Places of Manali: नग्गर गांव मनाली का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यह एक ऑफबीच जगह है. यहां के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. कुल्लू में बसा नग्गर हिमाचल प्रदेश का एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, यह ब्यास नदी के किनारे बसा है.
मई में नग्गर, वशिष्ठ सहित मनाली के इन ऑफबीट जगहों का करें प्लान, जानें कैसे जाएं और कितना आएगा खर्च
मई में नग्गर, वशिष्ठ सहित मनाली के इन ऑफबीट जगहों का करें प्लान, जानें कैसे जाएं और कितना आएगा खर्च
Offbeat Places of Manali: बोरिंग लाइफ से ब्रेक लेने के लिए ट्रैवलिंग से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. अगर आप भी अपनी डेली रूटीन से परेशान हो गए हैं तो अपने लिए घूमने का वक्त निकालें. आज हम आपको घूमने की कुछ ऐसी बेहतरीन जगहों के बारे में बता रहे हैं जो काफी खूबसूरत है. कुल्लु-मनाली तो सब लोग घूमने जाते हैं, लेकिन आपको कुछ ऑफबीट जगहों पर भी घूमने का प्लान करना चाहिए. तो चलिए आपको बताते हैं, इसको लेकर डीटेल.
मनाली के ऑफबीट प्लेस
इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको मनाली के कुछ ऑफबीट जगहों के बारे में बताते रहे हैं. जहां जाकर आप सुकून के पल बिता सकते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं घूमने से स्ट्रेस कम होता है और हम अपने आपको तरोताजा महसूस करते हैं. इसलिए जब भी आपको समय मिले अपने लिए ट्रिप प्लान करें. अगर आप मई में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो मनाली के नग्गर और वशिष्ट घूमने का प्लान कर सकते हैं.
1. नग्गर
नग्गर गांव मनाली का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यह एक ऑफबीच जगह है. यहां के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. कुल्लू में बसा नग्गर हिमाचल प्रदेश का एक छोटा-सा हिल स्टेशन है, यह ब्यास नदी के किनारे बसा है. यह जगह काफी सुकून और शांति भरा है. यह जगह देवदार के जंगलों और सेब के बगीचे से भरा है. ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए भी ये एक अच्छी जगह है.
नग्गर कैसे पहुंचे?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
नग्गर जाने के लिए आप दिल्ली से मनाली के लिए बस ले सकते हैं. मनाली बस स्टैंड पर उतरने के बाद और मनाली से नग्गर के लिए लोकल बस लें. वहां से मनाली पहुंचने में लगभग एक घंटा का समय लगेगा.
2. वशिष्ठ
मनाली का वशिष्ठ गांव काफी खूबसूरत जगह और शांतिपूर्ण जगह है. यह गांव गर्म पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है और झरने के ठीक बगल में बने भगवान वशिष्ठ, भगवान शिव और भगवान राम की मूर्ति के लिए काफी प्रसिद्ध है. ऐसी मान्यता है कि इस झरने में नहाने से कई स्किन से जुड़ी बीमारी, संक्रमणों और दर्द को ठीक कर सकती हैं. वशिष्ठ गांव ब्यास नदी के पार मनाली से 3 किमी दूर स्थित है. इस जगह पर शॉपिंग के लिए कई दुकानें हैं. इसके साथ ही यहां ठहरने के लिए आपको कई अच्छे होटल मिल जाएंगे. इस गांव में आपको सेब के बगीचे भी देखने को मिलेंगे.
वशिष्ठ कैसे पहुंचे?
वशिष्ठ मंदिर मनाली से लगभग 2.9 किमी दूर है और सड़क ब्यास नदी के किनारे स्थित शहर से ऊपर की ओर जाती है. आप मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल या कार ले सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि पूरे वशिष्ठ गांव में वशिष्ठ वंश का निवास था.
यहां जानें कैसे जाएं और कितना आएगा खर्च
मनाली जाने के लिए आप दिल्ली से डायरेक्ट बस ले सकते हैं. बस का किराया 800 से 1000 तक आएगा. वहां मनाली में आपको 1000 रुपये तक में ठहरने के लिए अच्छा होटल मिल जाएगा. दो दिन ठहरने का खर्च 2000 और बस से आने-जाने का आपको लगभग 2000 तक का खर्च आएगा. खाने-पीने घूमने का मिलाकर लगभग 8 से 10 हजार में आपकी ट्रिप पूरी हो जाएगा.
क्या खाएं और पिएं?
- ट्रिप के दौरान Apple juice और Apricot juice पीना न भूलें.
- अगर नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो वहां का Trout fish जरूर ट्राई करें.
- अगर वेजिटेरियन हैं तो वहां लोकल सब्जियां जरूर खाएं.
- रात में लाइव परफॉर्मेंस जरूर देखें.
- इसके अलावा लोकल फूड छा गोश्त, सिड्डू, बबरू, माद्रा, पाटांडे जरूर खाएं.
घूमने के लिए मनाली के फेमस जगह
1.सोलंग घाटी
2. रोहतांग पास
3. हडिम्बा मंदिर
4. चंद्रतल बारालाछा ट्रैक
5. मनिकरण साहिब
6. कुल्लू
7. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
8. मनु मंदिर
9. मनाली सेंक्चुरी
10.क्लब हाउस
11. माँ शरवरी मंदिर
12. नेहरू कुंड
06:18 PM IST