मनाली बेशक घूमा होगा आपने, लेकिन आसपास की ऑफबीट डेस्टिनेशंस शायद ही देखी हों…
मनाली एक ऐसी डेस्टिनेशन है, जहां तमाम लोग घूमने के लिए जाते हैं. लेकिन मनाली के आसपास भी ऐसी कई जगहें हैं, जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं. सुकून और शांति के लिहाज से ये जगह बेहद खूबसूरत हैं.
Image- Freepik
Image- Freepik
दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए मनाली एक ऐसी डेस्टिनेशन है, जहां वो कभी भी आसानी से घूमने का प्लान बना सकते हैं. मनाली हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है और बेहद खूबसूरत है. लेकिन मनाली के आसपास भी ऐसी कई जगह हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन बहुत प्रचलित नहीं हैं, इसलिए लोग इनके बारे में नहीं जानते. हो सकता है कि आप मनाली घूम भी चुके हों, लेकिन मनाली के आसपास की ऑफबीट डेस्टिनेशंस आपने शायद ही देखी हों. यहां जानिए इन जगहों के बारे में.
पत्लिकुहल
अगर आप शांति और सुकून की तलाश में कहीं जाना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है. मनाली से पत्लिकुहल पहुंचने में ज्यादा से ज्यादा आधा घंटे का समय लगता है. ये जगह बेहद खूबसूरत है. यहां आपको मनाली की अपेक्षा कम टूरिस्ट देखने को मिलेंगे. हालांकि अब लोग इस जगह के बारे में थोड़ा बहुत जानने लगे हैं, इसलिए कम पॉपुलर होने के बावजूद पहले की तुलना में यहां घूमने आने वाले सैलानियों की संख्या थोड़ी बढ़ी है.
थानेदार
ये जगह मनाली से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है और सेब की खेती के लिए प्रसिद्ध है. यहां सेब के साथ चेरी की भी खेती की जाती है. आप इस जगह पर जाकर खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं. प्रकृति की गोद में बसी इस जगह पर जाकर आपको बहुत अच्छा महसूस होगा.
सोइल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप कैंपिंग के शौकीन हैं तो आपको एक बार इस जगह पर जरूर जाना चाहिए. मनाली से सोइल जाने के लिए करीब आधे से पौन घंटे का समय लगता है. लेकिन यहां आप कुछ दूर तक गाड़ी से जाते हैं और थोड़ा रास्ता आपको पैदल तय करना होगा.
सजला
मनाली से सजला जाने के लिए आपको ट्रेकिंग करनी होगी. इस बीच आपको बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे और एक शानदार अनुभव होगा. यहां एक विष्णु मंदिर है जो बहुत प्रसिद्ध है. साथ ही इस जगह पर आप झरने का आनंद ले सकते हैं.
मलाणा
हिमालय की चोटियों के बीच स्थित मलाणा गांव चारों तरफ से गहरी खाइयों और बर्फीले पहाड़ों से घिरा है. यहां स्थित पत्थर और लकड़ी के कई खूबसूरत मंदिर पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. पहाड़ी पगडंडियों से होते हुए आप यहां तक पहुंच सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:01 PM IST