Cricket World Cup 2023: भारत के इन 2 शहरों में वर्ल्ड कप मैच खेल सकता है पाकिस्तान, बताए अपने फेवरेट स्टेडियम, लेकिन...
Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप के महामुकाबले में पाकिस्तान अपने ज्यादातर मैच भारत के कोलकाता और चेन्नई में खेलना चाहता है. आइए जानते हैं इसके पीछे आखिर क्या वजह है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Cricket World Cup 2023: इस साल के अंत में क्रिकेट का महामुकाबला यानी ODI World Cup 2023 होने वाला है. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने ज्यादातर मैच चेन्नई और कोलकाता में खेल सकती है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सूत्रों ने बताया कि भारत में अपने पहले खेले गए मुकाबलों में पाकिस्तान टीम इन शहरों में सुरक्षित महसूस किया था.
इन शहरों में होना है मैच
वर्ल्ड कप के पांच अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है. इसके 46 मैचों को देश के 12 शहरों में खेले जाने की संभावना है जिसमें अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी और हैदराबाद शामिल है. यह समझा जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे पर ICC के शीर्ष अधिकारियों से चर्चा कर रहा है. यह मुद्दा हालांकि अभी एक संवेदनशील विषय है.
BCCI को लेना है फैसला
इस मामले की जानकारी रखने वाले ICC के एक सूत्र ने बताया, "काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और भारत सरकार क्या फैसला करती है, लेकिन पाकिस्तान वर्ल्ड कप के अपने अधिकांश मैच कोलकाता और चेन्नई में खेलना पसंद करेगा."
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाड़ी 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के खिलाफ कोलकाता में मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर खुश दिखे थे. चेन्नई पाकिस्तान के लिए यादगार स्थल है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है फाइनल मुकाबला
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की क्षमता 1,32,000 दर्शकों की है और भारत-पाकिस्तान के मैचों को यहां आयोजित कराना ICC के लिए फायदे का सौदा होगा. हालांकि, इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का फाइनल खेला जायेगा ऐसे में भारत-पाकिस्तान के मैच का आयोजन किसी अन्य स्थल पर होगा.
ICC की कार्यक्रम समिति अगले कुछ महीनों में BCCI के साथ मिलकर वर्ल्ड कप का कार्यक्रम तैयार करेगी. हाल ही में ICC के महाप्रबंधक वसीम खान ने व्यक्तिगत हैसियत से कहा था कि पाकिस्तान विश्व के दौरान अपने मैचों को बांग्लादेश में खेल सकता है लेकिन PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष नजम सेठी और ICC इसे बकवास करार दिया था.
पाकिस्तान ने 2011 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच को मोहाली मे खेला था. इसका मकसद वहां के प्रशंसकों को लिए स्टेडियम आना आसान बनाना था. इस बार हालांकि मोहाली बीसीसीआई के वर्ल्ड कप स्थल सूची में नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:35 PM IST