Wimbledon 2023: जानिए कब और कहां पर देखें विंबलडन 2023 मेन्स फाइनल, जोकोविक और अल्कराज में किसका पलड़ा भारी
Wimbledon 2023 Final Carlos Alcaraz Vs Novak Djokovic When and Where to Watch: विंबलडन मेन्स सिंगल का फाइनल मुकाबला स्पेन के कार्लोस अल्काराज और सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बीच खेला जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें विंबलडन मेन्स सिंगल का फाइनल मैच.
Wimbledon 2023 Final Carlos Alcaraz Vs Novak Djokovic When and Where to Watch: ग्रैंडस्लैम विंबलडन 2023 का मेन्स सिंगल फाइनल मुकाबला रविवार (16 जुलाई 2023) को खेला जाएगा. विंबलडन फाइनल में मेन्स सिंगल मुकाबला 20 साल के कार्लोस अल्काराज और नोवाक जोकोविच के बीच भिड़ंत होगी. नोवाक जोकोविच के पास 24वां ग्रैंडस्लैम जीतने का मौका है. जोकोविक फिलहाल नंबर दो बल्लेबाज हैं. यदि वह आज जीतते हैं तो नंबर वन हो जाएंगे. जानिए कब और कहां पर देखें विंबलडन का फाइनल.
Wimbledon 2023 Final Carlos Alcaraz Vs Novak Djokovic When and Where to Watch: कब और कहां पर देखें मैच
विंबलडन 2023 मेन्स सिंगल फाइनल भारत में रविवार 16 जुलाई को शाम साढ़े छह बजे से शुरू होगा. फाइनल सेंटर कोर्ट विंबलडन लंदन इंग्लैंड में खेला जाएगा. स्पोन के कार्लोस अल्काराज और सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बीच फाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 HD और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 HD में लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा. यदि आप ओटीटी में विंबलडन फाइनल देखना चाहते हैं तो ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम होगा.
Wimbledon 2023 Final Carlos Alcaraz Vs Novak Djokovic Head to Head: जानिए किसका पलड़ा है भारी
सर्बिया के नोवाक जोकोविच दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी हैं. वहीं, स्पेन के कार्लोस अल्काराज दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी हैं. जोकोविच ने 94 खिताब जीते हैं. कार्लोस ने 11 खिताब जीते हैं. जोकोविच सात बार विंबलडन मेन्स सिंगल का खिताब जीता है.जोकोविच और कार्लोस अल्काराज के बीच उम्र का फैसला 14 साल का है. ऐसे में साल 1974 के बाद ये पहली बार है कि फाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच उम्र का इतना बड़ा फासला है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि चेक रिपब्लिक की 24 साल की मार्केता वोंद्रोसोवा ने विंबलडन 2023 विमेन्स सिंगल का खिताब जीत लिया है. मार्केता फाइनल में ओंस जाबूर को हराया है. विंबलडन खिताब जीतने वाली वह पहली गैर वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं. मार्केता वोंद्रोसोवा ने ओंस जाबूर को 6-4, 6-4 से हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता.
02:26 PM IST