Wimbledon 2023 When and Where to Watch: तीन जुलाई से शुरू होगा विंबलडन, जानिए कब और कहां पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग
Wimbledon 2023 When and Where to Watch: टेनिस का साल का सबसे बड़ा ग्रैंडस्लैम विंडलडन तीन जुलाई 2023 से शुरू होने जा रहा है. जानिए कब और कहां पर देखें इस ग्रैंडस्लैम की लाइव स्ट्रीमिंग.
Wimbledon 2023 When and Where to Watch: टेनिस का 146 साल पुराना और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विम्बलडन की शुरुआत तीन जुलाई से हो रही है. विंबलडन का ये 136वां संस्करण ऑल इंग्लैंड क्लब लंदन में खेला जाएगा. साल 2022 में मेन्स सिंगल का खिताब सर्बिया के नोवाक जोकोविच और महिला सिंगल्स का खिताब कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना ने जीता था. हालांकि, इस साल कई बड़े नाम ग्रास कोर्ट में नहीं उतरेंगे.
Wimbledon 2023 When and Where to Watch: तीन जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक चलेगा टूर्नामेंट
विंबलडन 2023 तीन जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक चलेगा. भारत में ये टूर्नामेंट दोपहर 3.30 बजे से देख सकते हैं. टेनिस के फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में विंबलडन का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. जो फैंस, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में इस टूर्नामेंट को देखना चाहते हैं वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे देख सकते हैं. इस साल रोजर फेडरर विंबलडन का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने पिछले साल रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. उन्होंने अपने करियर में आठ विंबलडन खिताब जीते हैं. इसके अलावा हिप इंजरी के कारण राफेल नडाल भी नहीं खेलेंगे.
Wimbledon 2023 When and Where to Watch: ये खिलाड़ी नहीं बनेंगे विंबलडन का हिस्सा
जपानी नाओमी ओसाका और अमेरिकन अमांडा अनिसिमोवा ने मेंटल हेल्थ पर फोकस करने के लिए टेनिस से ब्रेक लिया है. नाओमी ने पिछले साल अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इसके अलावा क्रोएशियन मेरिन किलिक घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. इसके अलावा दो बार विंबलडन की क्वाटरफाइनलिस्ट अजला मिलानोविक भी घुटनों के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. फ्रेंच ओपन में चोटिल होने के कारण कारेल काचानोव ने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Wimbledon 2023 When and Where to Watch: साल में होते हैं टेनिस के चार ग्रैंडस्लैम
आपको बता दें कि टेनिस में हर साल चार ग्रैंडस्लैम आयोजित किए जाते हैं. शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है. इसके बाद मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है. जुलाई में विंबलडन का आयोजन किया जाता है. अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है. ये साल का आखिरी ग्रैंडस्लैम होता है. विंबलडन ग्रास कोर्ट में खेला जाता है. फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट में खेला जाता है. ऑस्ट्रेलियन और US ओपन के मैच हार्ड कोर्ट पर होते हैं.
02:15 PM IST