Sania Mirza Retirement: 6 ग्रैंड स्लैम और खेल रत्न-पद्मभूषण जैसे अवॉर्ड, टेनिस स्टार सानिया के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां
Tennis Player Sania Mirza Retirement: 6 साल की सानिया ने बहुत छोटी उम्र से टेनिस खेलने की शुरुआत की थी. अब तक वे 6 ग्रैंड स्लैम जीतकर देश का मान बढ़ा चुकी हैं. इसके अलावा भी कई उपलब्धियां उनके नाम दर्ज हैं.
6 ग्रैंड स्लैम और खेल रत्न-पद्मभूषण जैसे अवॉर्ड, टेनिस स्टार सानिया के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां
6 ग्रैंड स्लैम और खेल रत्न-पद्मभूषण जैसे अवॉर्ड, टेनिस स्टार सानिया के नाम दर्ज हैं कई उपलब्धियां
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Tennis Player Sania Mirza) ने टेनिस से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि 19 फरवरी से शुरू होने वाले WTA 1000 इवेंट दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद टेनिस से संन्यास ले लेंगी. 36 साल की सानिया ने बहुत छोटी उम्र से टेनिस खेलने की शुरुआत की थी. अब तक वे 6 ग्रैंड स्लैम जीतकर देश का मान बढ़ा चुकी हैं. इसके अलावा भी कई उपलब्धियां उनके नाम दर्ज हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनके करियर पर.
बचपन में ही दिख गया था टेनिस का हुनर
सानिया का बचपन हैदराबाद में गुजरा. टेनिस में उन्हें बचपन से ही दिलचस्पी थी. यही वजह है कि जब वे छह साल की थीं, तब उनके पिता ने उन्हें निजाम क्लब में दाखिला दिला दिया था. उस समय सानिया की उम्र को देखकर कोच ने उन्हें ट्रेनिंग देने से मना कर दिया था. लेकिन सानिया का हुनर जब उन्होंने देखा तो हैरान रह गए. इसके बाद वे उनको शिक्षित करने के लिए तैयार हो गए. 1999 में जकार्ता में हुए विश्व जूनियर चैंपियनशिप में सानिया मिर्जा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेला था.
सानिया की उपलब्धियां
अपने करियर में सानिया ने 6 ग्रैंड स्लैम जीते. तीन बार वे विमेंस डबल्स का ग्रैंड स्लैम और तीन बार मिक्स डबल्स का खिताब जीत चुकी हैं. पहला ग्रैंड स्लैम उन्होंने साल 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में महेश भूपति के साथ मिक्स्ड डबल में जीता था. इसके बाद 2012 में मिक्स्ड डबल्स में ही फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन जीता था. सानिया ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. इसके अलावा डबल्स में विश्व में प्रथम स्थान बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी का खिताब भी सानिया के पास है.
ओलंपिक में भी ले चुकी हैं हिस्सा
TRENDING NOW
सानिया और पूर्व स्टार मार्टिना हिंगिस की जोड़ी की भी खूब चर्चा रही. दोनों ने कुल 14 टाइटल्स जीते. इसके अलावा सानिया ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुकी हैं. वे 2008 में बीजिंग ओलंपिक और 2016 में रियो ओलंपिक में खेल चुकी हैं. 2008 में सिंगल्स में सानिया पहले राउंड से ही बाहर हो गई थीं और महिला डबल्स के दूसरे राउंड तक ही पहुंच पाईं थीं. वहीं 2016 के ओलंपिक में मिक्स्ड डबल्स में वे सेमीफाइनल तक पहुंची थीं.
इन अवॉर्ड से हो चुकी हैं सम्मानित
36 साल की सानिया को अब तक कई तरह के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. साल 2004 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. 2006 में उन्हें पद्मश्री और 2015 में उन्हें खेल रत्न सम्मान से नवाजा गया. 2016 में सानिया को पद्मभूषण से सम्मानित किया गया. बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो सानिया ने साल 2010 में पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी. सानिया ने 30 अक्तूबर, 2018 को वो एक बेटे की मां बनीं थीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:21 PM IST