T20 World Cup Points Table: ग्रुप-2 में टॉप पर भारत, ग्रुप-1 में टाइट हुई सेमीफाइनल की फाइट, देखें कौन कहां पहुंचा
T20 World Cup Points Table: आज खेले गए इन दो मैचों के नतीजे आने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पॉइन्ट्स टेबल में काफी उथल-पुथल हो गई. विश्व कप के ग्रुप-2 में शामिल टीम इंडिया (Indian Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप में टॉप पर रहने की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है.
T20 World Cup Points Table: ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंचा भारत, ग्रुप-1 में टाइट हुई सेमीफाइनल की फाइट, देखें पॉइन्ट्स टेबल में कौन, कहां (BCCI)
T20 World Cup Points Table: ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंचा भारत, ग्रुप-1 में टाइट हुई सेमीफाइनल की फाइट, देखें पॉइन्ट्स टेबल में कौन, कहां (BCCI)
T20 World Cup Points Table: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को दिन काफी बिजी रहा. गुरुवार को कुल 3 मैच खेले जाने हैं, जिनमें से दो मैच के नतीजे आ चुके हैं जबकि जिम्बाब्वे और पाकिस्तान (Zimbabwe vs Pakistan) के बीच एक मैच अभी चल रहा है. इससे पहले गुरुवार को जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश (South Africa vs Bangladesh) को 104 रनों से रौंद दिया तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स (India vs Netherlands) के खिलाफ 56 रनों से जीत दर्ज की. आज खेले गए इन दो मैचों के नतीजे आने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पॉइन्ट्स टेबल में काफी उथल-पुथल हो गई. विश्व कप के ग्रुप-2 में शामिल टीम इंडिया (Indian Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप में टॉप पर रहने की रेस और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई है.
4 अंकों के साथ ग्रुप-2 में पहले स्थान पर पहुंची टीम इंडिया
जहां नीदरलैंड्स को हराने के बाद टीम इंडिया ग्रुप-2 में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गई है तो वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका 3 अंकों के साथ ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर है. जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे मैच में अगर पाकिस्तान आज जीत जाता है तो वो ग्रुप-2 में 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ जाएगा और बांग्लादेश चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा. बताते चलें कि फिलहाल बांग्लादेश ग्रुप-2 में तीसरे स्थान पर है और पाकिस्तान 5वें स्थान पर है. जिम्बाब्वे अगर आज पाकिस्तान के खिलाफ हार जाता है तो वह 1 अंक के साथ 5वें स्थान पर आ जाएगा. फिलहाल जिम्बाब्वे अभी 1 अंक के साथ चौथे स्थान पर है. ग्रुप-2 में सबसे नीचे और छठे स्थान पर नीदरलैंड्स की टीम है. नीदरलैंड्स के पास अभी एक भी अंक नहीं है.
दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट भारत से बेहतर
ग्रुप-2 में टीम इंडिया बेशक पहले स्थान पर है लेकिन उनका नेट रन रेट दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले काफी कम है. टीम इंडिया का नेट रन रेट +1.425 है तो साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट +5.200 है. ग्रुप-2 में बांग्लादेश, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के नेट रन रेट नेगेटिव हैं. जिम्बाब्वे का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और आज वो अपना दूसरा मैच खेल रहा है, जिसके नतीजे आने बाकी हैं. इसलिए जिम्बाब्वे का नेट रन रेट अभी 0.00 है.
ग्रुप-1 में और भी रोमांचक हुई सेमीफाइनल की रेस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ग्रुप-1 की बात करें तो यहां सेमीफाइनल की रेस के लिए 5 टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड 2 मैचों में 3 अंकों के साथ टॉप पर है. इसके अलावा श्रीलंका दूसरे, इंग्लैंड तीसरे, आयरलैंड चौथे, ऑस्ट्रेलिया 5वें और अफगानिस्तान छठें स्थान पर है. श्रीलंका, इंग्लैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया इन चारों टीम के पास 2 मैचों में 2 अंक हैं. जबकि अफगानिस्तान के पास 2 मैचों में सिर्फ 1 अंक ही है. ग्रुप-1 में अगर टीमों के नेट रन रेट की बात करें तो यहां न्यूजीलैंड सबसे मजबूत स्थिति में है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +4.450 है. इसके अलावा श्रीलंका का नेट रन रेट +0.450, इंग्लैंड का नेट रन रेट +0.239, आयरलैंड का नेट रन रेट -1.169, ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट -1.555 और अफगानिस्तान का नेट रन रेट -0.620 है.
बुधवार को वर्ल्ड कप पर हावी रही बारिश
बताते चलें कि बुधवार को खेले गए दोनों मैचों पर बारिश हावी रही. जहां एक तरफ आयरलैंड ने इंग्लैंड (Ireland vs England) को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से हरा दिया था. जबकि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (New Zealand vs Afghanistan) के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. जिसकी बदौलत अफगानिस्तान को काफी फायदा मिला और उन्हें मैच का दावेदार मानी जाने वाली टीम न्यूजीलैंड के हिस्से का 1 अंक मिल गया.
दोनों ग्रुप से दो-दो टीमों को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट
बताते चलें कि दोनों ग्रुप में 6-6 टीमें हैं, जिनमें से सिर्फ 2-2 टीमें ही सेमीफाइनल में एंट्री मारेंगी. इसलिए सुपर-12 में पहुंची टीमों की कोशिश है कि वे अपने-अपने ग्रुप में कम से कम दूसरे स्थान पर रहें. सुपर-12 स्टेज खत्म होने पर जो टीमें अपने-अपने ग्रुप में पहले और दूसरे स्थान पर रहेंगी, वही टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी और बाकी की सभी टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी.
07:55 PM IST