Ravichandran Ashwin: पाकिस्तान के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने जो हिम्मत दिखाई, वो शायद कोई और दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाता
Ravichandran Ashwin के सामने सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़े मैच का ही नहीं बल्कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में बैठे 90 हजार से ज्यादा दर्शकों का भी दबाव था. लेकिन अश्विन ने जिस तरीके से मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) की लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद को छोड़ा, उसने सभी को हैरान कर दिया.
Ravichandran Ashwin: पाकिस्तान के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने जो हिम्मत दिखाई, वो शायद कोई और दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाता (Social Media)
Ravichandran Ashwin: पाकिस्तान के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने जो हिम्मत दिखाई, वो शायद कोई और दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाता (Social Media)
Ravichandran Ashwin at ICC T20 World Cup, India vs Pakistan: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए यादगार मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐतिहासिक पारी खेली. यूं तो टीम इंडिया (Team India) की जीत में हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया. टीम के टॉप परफॉर्मर में विराट कोहली के साथ-साथ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भी पाकिस्तान की बैंड बजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन इन सभी खिलाड़ियों के बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने सिर्फ 1 बॉल खेली और अकेले-अकेले पूरी महफिल लूट ली. जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की.
मैच की आखिरी गेंद पर बैटिंग करने के लिए आए थे रविचंद्रन अश्विन
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी के 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया को 1 गेंद पर 2 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर नए बल्लेबाज के रूप में आए रविचंद्रन अश्विन थे. अश्विन के सामने सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़े मैच का ही नहीं बल्कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में बैठे 90 हजार से ज्यादा दर्शकों का भी दबाव था. लेकिन अश्विन ने जिस तरीके से मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) की लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद को छोड़ा, उसने सभी को हैरान कर दिया. बताते चलें कि क्रिकेट में आमतौर पर ऐसी गेंदों को छोड़ा नहीं जाता, वो गेंद टर्न होकर अश्विन की विकेट्स भी उड़ा सकती थी. लेकिन अश्विन ने उस वक्त जो कुछ भी किया, वो सब भारत के फेवर में ही गया.
दुनियाभर में हो रही है अश्विन के फैसले और साहस की चर्चा
रविचंद्रन अश्विन ने जब नवाज की लेग स्टंप से बाहर जाती बॉल को छोड़ा तो भारत को न सिर्फ एक रन एक्स्ट्रा मिल गया बल्कि स्कोर भी लेवल हो गया और हार का खतरा टल गया. अब टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए एक बॉल पर एक रन चाहिए था, जिस पर अश्विन ने उठाकर खेला और टीम इंडिया की यादगार जीत में हीरो बन गए. आज क्रिकेट जगत में जितनी चर्चाएं विराट कोहली की पारी की हो रही है, उतनी ही चर्चाएं अश्विन के फैसले और उनके साहस की भी हो रही है. इस वक्त सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि विराट कोहली से लेकर हर्षा भोगले तक और आयुष्मान खुराना से लेकर प्रभु देवा तक, सभी अश्विन के प्रेजेंस ऑफ माइंड की चर्चा कर रहे हैं.
09:50 PM IST