अश्विन को हर रात याद आता है भारत-पाक T20 मुकाबला, आखिरी गेंद खेलने के लिए विराट कोहली ने दिए थे सात ऑप्शन
R.Ashwin on India Vs Pak T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में की जाती है. मैच के आठ महीने बाद अश्विन ने बताया आखिरी गेंद से पहले विराट कोहली से क्या हुई थी बात.
R.Ashwin on India Vs Pak T20 World Cup 2022: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के मैच की गिनती क्रिकेट के इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में होती है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के मैदान पर खेले गए मैच में विराट कोहली की 82 रनों की पारी टी 20 क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारी में से एक थी. हालांकि, आखिरी गेंद में एक रन लेकर आर अश्विन ने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. इस मैच के आठ महीने बाद अश्विन ने मैच के बारे में कई खुलासे किए हैं. अश्विन ने बताया कि विराट कोहली ने आखिरी गेंद खेलने से पहले उन्हें आठ ऑप्शन दिए थे.
R.Ashwin on India Vs Pak T20 World Cup 2022: दिनेश कार्तिक के आउट होने पर आया गुस्सा
आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि, 'आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक आउट हो गए थे. इस पर मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आया. आखिरी गेंद में दो रन चाहिए थे. मैं जब क्रीज पर गया तो दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली ने मुझे आखिरी गेंद खेलने के लिए सात ऑप्शन दिए. मैं सोच रहा था कि यदि मैं ये शॉट खेल सकता तो आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करता. मैंने कोहली की आंखों में एक जुनून को देखा था.'
R.Ashwin on India Vs Pak T20 World Cup 2022: सोने से पहले याद करते हैं वह गेंद
आर.अश्विन ने आगे बताया कि,'मोहम्मद नवाज ने आखिरी गेंद डाली तो उन्होंने छोड़ने का फैसला किया. ये गेंद वाइड रही और टीम को जीतने के लिए एक रन चाहिए थे. मैं समझ गया था कि हम मैच जीतने वाले हैं. हर रोज सोने से पहले उस गेंद के बारे में सोचते हैं जिसे उन्होंने छोड़ा. ये गेंद यदि वाइड होने के बजाए पैड पर लग जाती तो तब क्या होता. ऐसा लगता है कि ये मैच उन्हीं के हाथों खत्म होना लिखा था.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
India Vs Pak T20 World Cup 2022: विराट कोहली ने खेली 82 रनों की पारी
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप 2022 का मुकाबला मलबर्न के मैदान पर खेला गया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए.160 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के चार विकेट केवल 31 रन पर गिर गए थे. संकट में फंसी टीम इंडिया को विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने संभाला. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई. विराट कोहली ने 53 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेलकर टीम को चार विकेट से जीत दिलाई.
10:05 PM IST