T20 World Cup 2022: फाइनल में भारत के साथ भिड़ना चाहता है पाकिस्तान, मैथ्यू हेडन ने जारी की चेतावनी
ICC Men's T20 World Cup 2022 India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन ने कहा कि वे टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच होते देखना चाहते हैं क्योंकि ये एक बहुत बड़ा मैच होगा और देखने लायक भी होगा.
T20 World Cup 2022: फाइनल में भारत के साथ भिड़ना चाहता है पाकिस्तान, मैथ्यू हेडन ने जारी की चेतावनी (BCCI)
T20 World Cup 2022: फाइनल में भारत के साथ भिड़ना चाहता है पाकिस्तान, मैथ्यू हेडन ने जारी की चेतावनी (BCCI)
ICC Men's T20 World Cup 2022 India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कहा कि वे टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच होते देखना चाहते हैं क्योंकि ये एक बहुत बड़ा मैच होगा और देखने लायक भी होगा. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में लोगों की काफी दिलचस्पी रहती है और ये दीवानगी ग्रुप स्टेज में भी देखने को मिली थी. पाकिस्तान ने बुधवार को यहां सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand vs Pakistan) पर 7 विकेट की आसान जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विनर से होगा.
बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा था पाकिस्तान
हेडन से जब ये पूछा गया कि वे फाइनल के लिए किस टीम को चुनेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं फाइनल में भारत के खिलाफ खेलना पसंद करूंगा क्योंकि ये देखने लायक मुकाबला होगा.’’ लीग राउंड में भारत और जिंबाब्वे के खिलाफ हारने के बाद पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन भाग्य ने उसका साथ दिया जब नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और बाबर आजम की टीम को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने का मौका मिला. जिसके बाद बाबर आजम की टीम ने इसके बाद बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
2009 में श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने जीता था वर्ल्ड कप
पाकिस्तान ने तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. पाकिस्तान 2007 में हुए पहले टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत से हार गया था जबकि दो साल बाद उसने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज हेडन ने फाइनल में पहुंचने वाली टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक ने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है. हेडन ने कहा, ‘‘आज की रात काफी स्पेशल थी. फास्ट बॉलिंग अटैक ने शानदार काम किया. मुझे नहीं लगता कि हमने टूर्नामेंट में अभी तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जो फाइनल में हमारे साथ खेलने वाली टीम के लिए सबसे डरावनी चीज होगी. ’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों को मेलबर्न की विकेट से काफी मदद मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भाषा इनपुट्स के साथ
09:04 PM IST