PKL 2023 Auction: कबड्डी लीग ऑक्शन में टूटे कई रिकॉर्ड, भारतीय कप्तान पवन सहरावत समेत इन खिलाड़ियों पर बरसा पैसा
कबड्डी लीग ऑक्शन में पवन कुमार सेहरवात को तेलुगु टाइटंस ने 2.605 करोड़ रुपए में खरीदा. इसी के साथ वे PKL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने. प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के लिए दो दिन नीलामी चलेगी. 12 टीमें 500 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी.
(file photo)
(file photo)
PKL 2023 auction: हाई फ्लायर के नाम से मशहूर भारतीय मेंस कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्हें प्रो कबड्डी लीग (PKL) के ऑक्शन में सबसे महंगे में खरीदा गया है. पवन कुमार सेहरवात को तेलुगु टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा. पवन से पहले ईरान के ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा शदलूई च्यानेह कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. च्यानेह को पुनेरी पलटन ने 2.35 करोड़ रुपये में खरीदा था. पवन कुमार सेहरवात ने हाल में एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम की कप्तानी की. यहां फाइनल मुकाबले में भारत ने ईरान को हराकर गोल्ड मेडल जीता.
3 भारतीय खिलाड़ी बने करोड़पति
खिलाड़ियों की नीलामी में 1 करोड़ क्लब में 5 खिलाड़ी शामिल हो गए हैं, जो पिछली नीलामी में चार थे. इस बार की नीलामी में पवन सेहरावत, मोहम्मदरेज़ा शादलौई चियानेह, मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली और सिद्धार्थ देसाई 1 करोड़ क्लब का हिस्सा हैं. प्रो-कबड़़्डी लीग में 12 फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हैं. इस नीलामी में कुल 23 खिलाड़ी पर बोली लगाई गई, जिनमें से 6 फाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड पहले दिन इस्तेमाल किए गए.
भारत के 20 खिलाड़ी बिके
PKL सीजन 10 के लिए मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को मिनी ऑक्शन हुआ. सभी टीमें अपनी स्क्वॉड में बची हुई जगह को भर रही है. ऑक्शन में भारत समेत कुल 13 देशों के 500 से ज्यादा खिलाड़ियों को जगह मिली. हालांकि, ऑक्शन के पहले दिन 23 खिलाड़ी ही बिके. पहले दिन के ऑक्शन में ईरान के 3 और भारत के 20 खिलाड़ियों पर बोली लगी.
ऑक्शन में टूटे पिछले रिकॉर्ड्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
लीग के लिए शुरू ऑक्शन 9 -10 अक्टूबर तक चलेगा. पहले दिन नीलामी के मुख्य आकर्षण पवन कुमार सहरावत रहे, जिन्हे तेलुगु टाइटंस ने 2.6 करोड़ रुपए की भारी रकम पर खरीदा. इससे पहले, उन्हें तमिल थलाइवास ने 2.26 करोड़ रुपए में खरीदा था. इस बीच, मोहम्मदरेज़ा ने PKL नीलामी में 2.35 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद सबसे महंगे विदेशी होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
गुजरात जाइंट्स द्वारा 1.6 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद ईरानी कबड्डी के दिग्गज फ़ज़ल अत्राचली ने एक बार फिर 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. उन्होंने PKL इतिहास में सबसे महंगे डिफेंडर का अपना रिकॉर्ड भी बरकरार रखा. जायंट्स ने अत्राचली के हमवतन मोहम्मद एस्माईल नबीबख्श को 22 लाख रुपये में खरीदा.
प्रो-कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी
प्रो कबड्डी लीग के मशाल स्पोर्ट्स और लीग कमिश्नर, स्पोर्ट्स लीग्स हेड अनुपम गोस्वामी ने कहा कि प्रो-कबड्डी लीग प्लेयर ऑक्शन में यह एक बड़ा दिन था. हमने देखा कि 5 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ का आंकड़ा पार किया. यह देखना बेहद खास था कि पवन ने अब तक की सबसे अधिक खरीदारी का अपना रिकॉर्ड दोबारा हासिल कर लिया है. शादलूई ने पहले ही दिन में अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया था. दूसरे दिन और भी एक्शन होना बाकी है और उम्मीद है कि सभी फ्रेंचाइजी सीजन-10 के लिए अच्छी तरह से संतुलित टीम बनाने में सक्षम होंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:22 PM IST