Paris Olympics 2024: आज ओलंपिक एथलीट्स से मिलेंगे PM मोदी, जानिए चाय से लेकर खाने तक का क्या है पूरा प्रोग्राम
आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर यानी 25 अगस्त 2024 को पीएम मोदी पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 117 एथलीट्स के भारतीय दल से मुलाकात करेंगे. मेडल जीतने वाले समेत सभी एथलीट्स को न्योता भेजा जा चुका है.
आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर यानी 25 अगस्त 2024 को पीएम मोदी पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 117 एथलीट्स के भारतीय दल से मुलाकात करेंगे. मेडल जीतने वाले समेत सभी एथलीट्स को न्योता भेजा जा चुका है. पीएम मोदी ने पूरे भारतीय दल को अपने घर पर आमंत्रित किया है. यहां पर चाय पीने से लेकर खाने तक की पूरी व्यवस्था है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी डीटेल्स.
पीएम मोदी लाल किले से अपनी स्पीच खत्म कर चुके हैं. अब उनके घर पर ओलपिंक एथलीट्स से उनकी मुलाकात होगी. 2020 के टोक्यो ओलंपिक का आयोजन कोरोना के चलते 2021 में करवाया गया था, जिसमें भारत के एथलीट्स ने कुल 7 मेडल जीते थे. उस समय भी पीएम मोदी ने पूरे ओलंपिक दल के साथ खास मुलाकात की थी और खिलाड़ियों के साथ डिनर भी किया था.
पीएम मोदी करेंगे लंच?
इस बार पीएम मोदी 12 बजे के बाद ओलंपिक एथलीट्स के साथ लंच कर सकते हैं. इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि वह चाय की चुस्की लेते हुए भी दिख सकते हैं. पिछली बार जब पीएम मोदी एथलीटों से मिले थे तो उनकी तस्वीरें खूब चर्चा का विषय बनी थीं. उन्होंने नीरज चोपड़ा से जेवलिन थ्रो के बारे में सीखा था और अन्य सभी लोगों के साथ खूब ठहाके लगाए थे. देखना दिलचस्प होगा इस बार वह क्या करते हैं.
पहले ही कर चुके हैं फोन पर बात
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए मेडल लाने वाले एथलीटों से पीएम मोदी पहले ही फोन पर बात करके शुभकामनाएं दे चुके हैं. हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी पीआर श्रीजेश के साथ उनकी बातचीत काफी वायरल भी हुई थी. बता दें कि श्रीजेश ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे और अब उन्होंने संन्यास ले लिया है. प्रधानमंत्री ने फोन पर ही श्रीजेश को यादगार करियर पर बधाई दी थी. साथ ही उन्होंने आग्रह भी किया था कि उन्हें भारत की अगली हॉकी टीम तैयार करनी होगी. पीएम मोदी ने अमन सहरावत की प्रतिभा को खूब सराहा था. बता दें कि अमन महज 21 साल की उम्र में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आए हैं.
117 एथलीट गए थे पेरिस
भारत के 117 एथलीट्स ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में हिस्सा लिया था. भारत ने सबसे ज्यादा मेडल शूटिंग में जीते हैं. शूटिंग में मनु भाकर ने 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. वहीं सरबजोत सिंह ने भी मिक्स्ड टीम स्पर्धा में मनु के साथ मिलकर एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है. स्वप्निल कुसाले ने ओलंपिक डेब्यू किया है और पहली बार में ही ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अमन सहरावत ने कुश्ती में और भारतीय हॉकी टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इतना ही नहीं, नीरज चोपड़ा भारत के लिए सिल्वर मेडल लाने वाले इकलौते एथलीट रहे हैं.
10:38 AM IST