Los Angeles Olympics 2028: 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट को किया गया शामिल, IOC ने दी मंजूरी
IOC ने 2028 लॉस एंजिल्स गेम्स में क्रिकेट और चार अन्य नए खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. IOC के दो सदस्यों ने इसका विरोध किया और एक ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.
Los Angeles Olympics 2028: 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट को किया गया शामिल, IOC ने दी मंजूरी
Los Angeles Olympics 2028: 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट को किया गया शामिल, IOC ने दी मंजूरी
LosAngeles Olympics 2028: IOC ने 2028 लॉस एंजिल्स गेम्स में क्रिकेट और चार अन्य नए खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी IOC के दो सदस्यों ने इसका विरोध किया और एक ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. टी20 प्रारूप में क्रिकेट 1932 के बाद पहली बार ओलंपिक खेलों में लौटेगा जब लॉस एंजिल्स 2028 में मेगा इवेंट की मेजबानी करेगा.
LA Sports Director on King Kohli:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 16, 2023
Virat Kohli is one of the main reasons behind Cricket's inclusion in the 2028 Los Angeles Olympic. pic.twitter.com/upCYsQsI2a
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने सोमवार को लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में टी20 क्रिकेट को अतिरिक्त खेल के रूप में शामिल करने के लिए अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है. मुंबई में आईओसी के 141वें सत्र में लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों के खेल कार्यक्रम में पांच अतिरिक्त खेलों - क्रिकेट, स्क्वैश, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल और लैक्रोस - को शामिल करने के लिए मंजूरी दे दी गई. आईओसी सत्र के लिए मुंबई में एकत्र हुए 99 सदस्यों में से केवल दो ने इस कदम का विरोध किया, जबकि दो अन्य वोट से अनुपस्थित रहे, जिससे 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल किए जाने वाले पैकेज को मंजूरी मिली.
#WATCH IOC ने 2028 लॉस एंजिल्स गेम्स में क्रिकेट और चार अन्य नए खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
IOC के दो सदस्यों ने इसका विरोध किया और एक ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। pic.twitter.com/ief66ylu7A
ओलंपिक में शामिल होने से क्रिकेट का होगा वैश्विक विस्तार
करीब ढाई अरब से अधिक प्रशंसक और दिन दूनी रात चौगुनी गति से टीवी राजस्व बढ़ता है. आंकड़ों की दृष्ट से क्रिकेट भले ही फुटबॉल के बाद सबसे लोकप्रिय वैश्विक खेल लगता हो लेकिन सही मायने में इसका विस्तार राष्ट्रमंडल देशों तक ही हो पाया है. इसमें भी भारत क्रिकेट की धुरी रहा है. अब 2028 लॉस एंजिलिस खेलों में टी20 क्रिकेट की वापसी से खेल और व्यवसाय दोनों लिहाज से फायदा नजर आ रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रिकेट की वैश्विक छवि बनेगी
ओलंपिक क्रिकेटरों को ऐसा मंच देगा जो शायद विश्व कप से भी बड़ा होगा. ओलंपिक पदक गले में पहने पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रगान सुनने पर जो गौरव अनुभव होता है, उससे क्रिकेट अभी तक वंचित रहे हैं. कैरेबियाई राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के संघ के अध्यक्ष कीथ जोसेफ ने कहा ,‘‘ ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाना शानदार खबर है. इससे क्रिकेट की वैश्विक छवि बनेगी. ’ उन्होंने लॉस एंजिलिस खेलों में क्रिकेट को शामिल किये जाने के आईसीसी के प्रयासों का पुरजोर समर्थन किया था.
फुटबॉल की तरह लोकप्रिय होगा क्रिकेट
कीथ जोसेफ ने कहा ,‘ टी20 युवा दर्शको को लुभाता भी है. अमेरिका 2024 में टी20 विश्व कप का सह मेजबान है जो ओलंपिक से
पहले खेल की लोकप्रियता बढाने में मददगार होगा. वैसे यह सोचना गलत है कि महज ओलंपिक में शामिल होने से क्रिकेट फुटबॉल की तरह लोकप्रिय हो जायेगा. आईसीसी महिला और पुरूष टी20 रैंकिंग में क्रमश: 66 और 87 देश हैं जबकि फीफा पुरूष टीम रैंकिंग में 207 और महिला वर्ग में 186 देश हैं.
आस्ट्रेलिया में क्रिकेट है काफी लोकप्रिय
वैसे टी20 प्रारूप अफ्रीका, यूरोप और लातिन अमेरिका तक पहुंच गया है. बीसीसीआई के एक अनुभवी प्रशासक ने कहा ,‘‘ क्रिकेट को वैश्विक दर्शकों तक ले जाने के लिये यह पहला कदम है. अमेरिका बड़ा बाजार है और वहां उपमहाद्वीप के काफी लोग हैं. वैसे क्रिकेट को अभी लॉस एंजिलिस खेलों में ही शामिल किया गया है. उम्मीद है कि इसे ब्रिसबेन (2032) में भी शामिल किया जायेगा क्योंकि आस्ट्रेलिया में क्रिकेट काफी लोकप्रिय है .’’ वैसे क्रिकेट की राह में काफी अड़चनें हैं. अधिकारी और खिलाड़ी आईओसी, आइ्रओए और वाडा के कई प्रावधानों का पालन नहीं करना चाहते जिनमें रहने के ठौर ठिकाने की जानकारी देने का प्रावधान शामिल है.
03:13 PM IST