LIVE T20 World Cup India vs Pakistan: विराट कोहली ने बदली मेलबर्न की हवा, हाई-वोल्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
live Updates
ICC T20 World Cup 2022, INDIA vs PAKISTAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के 16वें मुकाबले में आज टीम इंडिया ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली ने सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बताते चलें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. पाकिस्तान से मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली 53 गेंदों पर 83 रन बनाकर नॉटआउट रहे. हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 3-3 विकेट चटकाए.
तो आज के इस लाइव ब्लॉग में इतना ही, हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद.
नमस्कार..
द किंग इज बैक
The KING is back 👑
Take a bow, Virat Kohli 🙌#T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/OdAnbmso0h
— ICC (@ICC) October 23, 2022
Etched in history 📸#T20WorldCup #INDvPAK pic.twitter.com/mNS9t6NU0T
— ICC (@ICC) October 23, 2022
पाकिस्तान पर टीम इंडिया की यादगार जीत में विराट कोहली ने खेली ऐतिहासिक पारी.
What a game of cricket! 👊🏻
India win a humdinger at the MCG 🤩 #T20WorldCup | #INDvPAK | https://t.co/H9EE5QNfGD pic.twitter.com/kbgItlGRhE
— ICC (@ICC) October 23, 2022
टीम इंडिया ने एक बेहद ही रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया.
हार्दिक पांड्या का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं दिनेश कार्तिक.
टीम इंडिया का 5वां विकेट गिरा, धीमी गति से बल्लेबाजी कर रहे हार्दिक पांड्या 37 गेंदों में 40 रन बनाकर मोहम्मद नवाज का शिकार बने.
विराट कोहली ने हारिस राऊफ के चौथे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर बदला मैच का रुख. टीम इंडिया को अब मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में चाहिए 16 रन.
विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच 5वें विकेट के लिए पूरी हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.
टीम इंडिया को अब मैच जीतने के लिए 12 गेंदों पर 32 रनों की जरूरत है.
विराट कोहली ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर चौका लगाकर पूरा किया अर्धशतक. इस चौके के साथ ही 43 गेंदों पर 50 रनों के निजी स्कोर पर पहुंचे विराट.
टीम इंडिया के लिए मैच जीतना हुआ मुश्किल. भारत को जीतने के लिए 16 की औसत से 3 ओवर में 48 रनों की जरूरत है.
पाकिस्तान ने मैच पर बनाई मजबूत पकड़. टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 24 गेंदों पर 54 रनों की जरूरत.
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर 100 पर पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/4.
विराट कोहली- 42 (37)
हार्दिक पांड्या- 32 (25)