दूसरे ODI में एक्सपोज हुआ मध्यक्रम, वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को खोजने होंगे इन सवालों के जवाब
India Vs WI 2023 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को छह विकेट से हार मिली है. इस हार ने वर्ल्ड कप से पहले कई सवाल सामने खड़े कर दिए हैं. जानिए क्या हैं वह सवाल जिनका खोजना होगा टीम इंडिया को जवाब.
India Vs WI 2023 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने छह विकेट से जीत हासिल की है. दूसरे वनडे में विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले थे. ईशान किशन और शुभमन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं कर सकता. 90 रन पर इंडिया का पहला विकेट गिरा, बाकी नौ बल्लेबाज 100 रन भी नहीं जोड़ सकी. टीम इंडिया के सामने इस हार ने कई सवाल छोड़ दिए हैं. यही नहीं, विश्वकप 2023 से पहले खतरे की घंटी भी बजा दी है.
India Vs WI 2023 2nd ODI: ताश की पत्तों की ढहा मध्यक्रम
टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने 55 रन और शुभमन गिल ने 34 रन की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. पहले शुभमन गिल और फिर ईशान किशन आउट हुए. इसके बाद टीम इंडिया का मध्यक्रम ताश की पत्तों की तरह ढह गया. टीम के छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में भी नहीं पहुंच सके. संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कप्तान हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. टीम इंडिया 181 रन पर ऑल आउट हो गई.
India Vs WI 2023 2nd ODI: नंबर चार, पांच बड़ी चुनौती
टीम इंडिया के लिए नंबर चार और पांच पोजिशन बड़ी चुनौती बन गया है. नंबर चार पर श्रेयस अय्यर दावेदार है. श्रेयस एनसीए में रिहैब पर हैं. श्रेयस अय्यर यदि फिट हो भी जाते हैं तभी भी उन्हें अपनी फॉर्म साबित करनी होगी. यदि श्रेयस अय्यर फिट नहीं होते हैं तो सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन दोनों ही फ्लॉप रहे हैं. नंबर पांच में ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में ईशान किशन, के.एल.राहुल दावेदार हैं. दोनों ही विकेटकीपिंग कर सकते हैं. ईशान किशन ने इस सीरीज में दो वनडे में दो अर्धशतक लगाया है. वहीं, के.एल.राहुल चोट से उबर रहे हैं. इसके अलावा वह बाएं हाथ का बल्लेबाज होना उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
India Vs WI 2023 2nd ODI: शुभमन गिल की फॉर्म
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
शुभमन गिल का फॉर्म वनडे में चिंता का सबब बन गया है. साल की शुरुआत में उन्होंने वनडे में एक शतक और एक दोहरा शतक लगाया था. लेकिन, एशिया से बाहर वह लगातार विफल हो रहे हैं. टेस्ट और वनडे दोनों ही सीरीज में वह अभी तक फ्लॉप रहे हैं. शुभमन गिल को शिखर धवन से टक्कर मिल सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शिखर धवन का आईसीसी इवेंट्स में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इसके अलावा रोहित शर्मा के साथ उनका अच्छा तालमेल है और वह लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन का फायदा भी पहुंचाते हैं.
01:23 PM IST