IND vs SL 2nd T20: कब, कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका मैच, जानिए कैसा रहेगा मौसम
India Vs Sri Lanka head to head: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 फॉर्मेट में अबतक 27 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. इनमें से 18 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका को 8 मैच में जीत का स्वाद मिला. वहीं, 1 मुकाबला टाई रह गया.
India Vs Sri Lanka 2nd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 5 जनवरी को होगा. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा. इससे पहले 3 जनवरी को हुए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया था. इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. ऐसे में टीम इंडिया की नजर दूसरे मुकाबले जीत दर्ज कर सीरीज जीतने पर होगी, जबकि श्रीलंका सीरीज में वापसी करने की सोच से मैदान पर उतरेगी.
कहां और कैसे देख सकते हैं मैच का लाइव टेलीकास्ट
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच का आनंद स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनल पर लिया जा सकता है. साथ ही मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर देखी जा सकती है. इसके अलावा DD Sport पर भी लाइव मैच का प्रसारण होगा.
India Vs Sri Lanka head to head
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 फॉर्मेट में अबतक 27 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. इनमें से 18 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि श्रीलंका को 8 मैच में जीत का स्वाद मिला. वहीं, 1 मुकाबला टाई रह गया. इसमें 3 जनवरी को हुआ मैच भी शामिल है. भारत की धरती पर दोनों टीमों के बीच 15 टी20 मुकाबले हुए हैं. टीम इंडिया ने 13 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि श्रीलंका को केवल 2 मुकाबलों में ही जीत हासिल हुई.
Excitement levels 🆙 as the #INDvSL T20I series starts today ✅#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/NAU8w6cIrS
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
कैसा रहेगा पुणे का मौसम?
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
AccuWeather वेबसाइट के मुताबिक 5 जनवरी को पुणे का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यानी हल्की धुंध के साथ धूप खिलेगी. चुंकि मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. शाम को तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. ह्युमिडिटी 47% रहने का अनुमान है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवा़ड़, दीपक हुडा, ईशान किशन, मुकेश कुमार, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, शिवम मावी, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक और वॉशिंगटन सुंदर.
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा (उप-कप्तान), चरिथ असलंका, अशेन बंडारा, धनंजय डि सिल्वा, अविष्का फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, लहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका, कुसल मेंडिस, पथुम निसंका, प्रमोद मदुशन, भानुका राजपक्षे, कसुन रजिता, सदीरा समराविक्रमा, महीश थीक्षना, नुवान थुषारा और दुनिथ वेल्लालगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:39 PM IST