T20 World Cup Ind vs SA: आज होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ के मैदान पर मुकाबला, जानिए कहां देख पाएंगे LIVE मैच
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को हरा चुकी है. ऐसे में टीम काफी कॉन्फिडेंट में है. वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश को 104 रनों से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भी इस टक्कर के लिए पूरी तरह से तैयार है.
India vs South Africa T20 World Cup 2022 Cricket LIVE Streaming: भारत रविवार को टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगा. जहां उसकी भीडंत दक्षिण अफ्रीका से होगी. भारतीय टीम के लिए पर्थ में खेला जाने वाला मैच सेमीफाइनल की राह को आसान करेगी. मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह ग्रुप-2 के पॉइन्ट्स टेबल में टॉप पर होगा.
वर्ल्ड कप में भारत का तीसरा मैच
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को हरा चुकी है. ऐसे में टीम काफी कॉन्फिडेंट में है. वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश को 104 रनों से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भी इस टक्कर के लिए पूरी तरह से तैयार है. दोनों टीमों के बीच 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. इसमें से 13 मैच में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने कुल 9 मैच जीते. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
Welcome to the live coverage of the T20 WorldCup match between India and South Africa. https://t.co/KBtNIk6J16 #INDvSA #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) October 30, 2022
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
IND VS SA LIVE Streaming
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 4 बजे शुरू होगा. अगर आप भी मैच का लाइव लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसे स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है. वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइस स्ट्रीम किया जाएगा.
स्टार बल्लेबाजों पर रहेगी नजर
पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की नाबाद पारी ने सबका दिल जीता. उन्होने दोनों मैचों में लगातार हाफ सेंचुरी लगाई. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने में विराट अब केवल पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने से पीछे हैं. कप्तान रोहित शर्मा के भी बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. लेकिन ओपनर केएल राहुल का लगातार प्रदर्शन टीम के लिए चिंताजनक बना हुआ है. टूर्नामेंट में अबतक हुए दोनों मुकाबलों में उनका बल्ला शांत ही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:54 PM IST