India Vs New Zealand T20: टॉस हारकर पहले बैंटिंग करेगी टीम इंडिया, उमरान मलिक को नहीं मिला मौका, ये है प्लेइंग-11
India Vs New Zealand T20: दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और भारत की ओर से ईशान किशन, ऋषभ पंत की जोड़ी ओपनिंग करने आई है.
India Vs New Zealand T20: भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच दूसरा टी-20 मैच (Second T20 Match) में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने यहां टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया है. दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और भारत की ओर से ईशान किशन, ऋषभ पंत की जोड़ी ओपनिंग करने आई है. लंबे वक्त से कहा जा रहा था कि टी-20 में पंत को ओपनिंग करनी चाहिए, आज वह मौका आया है. बता दें, वेलिंग्टन में खेला जाने वाला सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. लिहाजा, अब दोनों टीमें दूसरे मैच में आर या पार के मूड में है. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों का सफर सेमीफाइनल में मिली हार के बाद खत्म हो गया था.
New Zealand wins toss, to field first against India in 2nd T20I
— ANI Digital (@ani_digital) November 20, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/qpYhgbmrHy#NZvIND #INDvsNZ #TeamIndia #NewZealand #T20I pic.twitter.com/fANoOMTj9n
ये है प्लेइंग-11
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डिरेल मिचेल, जेम्स निशाम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन
टी20 क्रिकेट में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबलों का हेड टू हेड रिकॉर्ड्स काफी क्लोज रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 22 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 और न्यूजीलैंड ने 9 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दो मैच बेनतीजा रहे. बेनतीजा रहे दो मैचों में एक मैच मौजूदा टी20 सीरीज का पहला मैच भी शामिल है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आखिरी 5 टी20 मैचों की बात की जाए तो भारत ने 3 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड को सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
12:16 PM IST