T20 World Cup 2022: सैम कर्रन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड
ICC Men's T20 World Cup 2022 England vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत में ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और तेज गेंदबाज सैम कर्रन (Sam Curran) ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. सैम कर्रन ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान के बैट्समैन की कमर तोड़ दी.
T20 World Cup 2022: सैम कर्रन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड (ICC)
T20 World Cup 2022: सैम कर्रन बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवॉर्ड (ICC)
ICC Men's T20 World Cup 2022 England vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया. पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस ऐतिहासिक जीत में ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और तेज गेंदबाज सैम कर्रन (Sam Curran) ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. जहां सैम कर्रन ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पाकिस्तान के बैट्समैन की कमर तोड़ दी तो वहीं बेन स्टोक्स ने मुसीबत में दिख रही इंग्लैंड को न सिर्फ संभाला बल्कि अंत तक क्रीज पर डटे रहकर अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया. सैम कर्रन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए फाइनल मुकाबले का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही उन्हें टी20 विश्व कप 2022 के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया.
सैम कर्रन ने पाकिस्तान के खिलाफ झटके 3 अहम विकेट
सैम कर्रन ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में सैम कर्रन ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किए और पाकिस्तान के 3 अहम विकेट लेकर इंग्लैंड को एक बड़े टारगेट को अचीव करने से बचा लिया. सैम कर्रन ने फाइनल मुकाबले में मोहम्मद रिजवान के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका दिया.
रिजवान के बाद उन्होंने डटकर खेल रहे शान मसूद को पवेलियन भेज इंग्लैंड पर मंडरा रहे बड़े खतरे को टाल दिया. कर्रन को आखिरी और तीसरा विकेट मोहम्मद नवाज के रूप में मिला. सैम कर्रन की खतरनाक गेंदबाजी का नतीजा ही था कि पाकिस्तान बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाया.
टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी सैम कर्रन के नाम
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बताते चलें कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कर्रन ने कुल 13 विकेट अपने नाम किए. कर्रन ने सुपर-12 स्टेज में अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए, आयरलैंड के खिलाफ 2, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 और श्रीलंका के खिलाफ 1 विकेट अपने नाम किया.
सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और फिर आज पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने 3 अहम विकेट लिए. बताते चलें कि सैम कर्रन द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ 10 रन देकर लिए गए 5 विकेट इस टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी रहा.
07:17 PM IST