England vs Pakistan Final Report: पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना इंग्लैंड, फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से दर्ज की जीत
ICC Men's T20 World Cup 2022 Final England vs Pakistan: इंग्लैंड टी20 क्रिकेट का नया चैंपियन बन गया है. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया.
England vs Pakistan Final Report: पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना इंग्लैंड, फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से दर्ज की जीत (ICC)
England vs Pakistan Final Report: पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना इंग्लैंड, फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से दर्ज की जीत (ICC)
ICC Men's T20 World Cup 2022 Final England vs Pakistan: इंग्लैंड टी20 क्रिकेट का नया चैंपियन बन गया है. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. इंग्लैंड की खिताबी जीत में बेन स्टोक्स ने अहम भूमिका निभाई. बेन स्टोक्स ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली और अंत तक नॉट आउट रहकर अपनी टीम को विश्व चैंपियन बनाया. वहीं पाकिस्तान के लिए हारिस राऊफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बनाए थे 137 रन
बताते चलें कि टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड का न्योता मिलने पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर न सिर्फ मैच जीता बल्कि वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर लिया.
नहीं चली जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी
पाकिस्तान से मिले 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान जोस बटलर के साथ ओपनिंग करने आए एलेक्स हेल्स पहले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. हेल्स के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए फिल सॉल्ट भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 10 रन बनाकर हारिस राऊफ का शिकार बन गए. सॉल्ट के आउट होने के कुछ ही देर बाद दूसरे एंड पर खड़े कप्तान जोस बटलर भी 26 रन बनाकर हारिस राऊफ की गेंद पर रिजवान को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. 6 ओवर के पावरप्ले में इंग्लैंड के 3 टॉप बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अब सारी जिम्मेदारी बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक के कंधों पर आ गई थी.
टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में सफल नहीं हुए मोईन अली
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक मिलकर इंग्लैंड को धीमी गति से लक्ष्य की ओर लेकर आगे बढ़ने लगे. अभी टीम का स्कोर 84 पर ही पहुंचा था कि शादाब खान ने हैरी ब्रूक्स को चलता कर दिया. ब्रूक्स ने 23 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली. ब्रूक्स का विकेट गिरने के बाद स्टोक्स का साथ देने के लिए आए मोईन अली टीम को लक्ष्य तक लेकर पहुंचने में सफल नहीं हो पाए और 12 गेंदों में 19 रन बनाकर मोहम्मद वसीम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. मोईन अली का जब विकेट गिरा, उस वक्त इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 6 रनों की जरूरत थी. मोईन के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए लियाम लिविंग्सटन आए और 1 रन बनाकर बेन स्टोक्स के साथ नॉट आउट वापस लौटे. पाकिस्तान के लिए हारिस राऊफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान और मोहम्मद वसीम को 1-1 विकेट नसीब हुआ.
फाइनल मुकाबले में नहीं चले पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज
बताते चलें कि पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान बाबर आजम के साथ पारी की शुरुआत करने आए इन-फॉर्म बल्लेबाज सिर्फ 15 रन बनाकर सैम कर्रन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 29 रन था. रिजवान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए मोहम्मद हारिस भी सिर्फ 8 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार बन गए. दूसरे छोर पर खड़े बाबर आजम ने शान मसूद के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश में जुट गए. लेकिन बाबर की कोशिश को कुछ खास कामयाबी नहीं मिली और वे 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आदिल राशिद का दूसरा शिकार बन गए.
फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में नाकाम रहे इफ्तिखार अहमद
बाबर के आउट होने के बाद शान मसूद का साथ देने के लिए आए इफ्तिखार अहमद आज पूरी तरह से नाकाम रहे और बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन चले गए. इफ्तिखार का विकेट गिरने के बाद शादाब खान ने शान मसूद के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और पाकिस्तान का रन रेट बढ़ाने की कोशिशों में जुट गए. लेकिन सैम कर्रन ने शान मसूद के सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया. मसूद ने 28 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. मसूद के आउट होते ही शादाब खान भी 14 गेंदों पर सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पाकिस्तान के लिए किसी भी बल्लेबाज ने खास भूमिका नहीं निभाई. इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन ने 3, आदिल राशिद ने 2, क्रिस जॉर्डन ने 2 और बेन स्टोक्स ने 1 विकेट लिया.
05:22 PM IST