England vs Pakistan Final: अंग्रेजों के आगे सुस्त पड़े पाकिस्तान के धुरंधर, वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए इंग्लैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य
ICC Men's T20 World Cup 2022 Final England vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए. इंग्लैंड को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 138 रनों का लक्ष्य मिला है.
England vs Pakistan Final: अंग्रेजों के आगे सुस्त पड़े पाकिस्तान के धुरंधर, वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए इंग्लैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य (ICC)
England vs Pakistan Final: अंग्रेजों के आगे सुस्त पड़े पाकिस्तान के धुरंधर, वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए इंग्लैंड को मिला 138 रनों का लक्ष्य (ICC)
ICC Men's T20 World Cup 2022 Final England vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में आज इंग्लैंड और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इंग्लैंड से न्योता मिलने पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए. इंग्लैंड को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए 138 रनों का लक्ष्य मिला है. पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
फाइनल मुकाबले में नहीं चले पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज
बताते चलें कि पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान बाबर आजम के साथ पारी की शुरुआत करने आए इन-फॉर्म बल्लेबाज सिर्फ 15 रन बनाकर सैम कर्रन की गेंद पर बोल्ड हो गए. उस वक्त पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 29 रन था. रिजवान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए मोहम्मद हारिस भी सिर्फ 8 रन बनाकर आदिल राशिद का शिकार बन गए.
दूसरे छोर पर खड़े बाबर आजम ने शान मसूद के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश में जुट गए. लेकिन बाबर की कोशिश को कुछ खास कामयाबी नहीं मिली और वे 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आदिल राशिद का दूसरा शिकार बन गए.
फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में नाकाम रहे इफ्तिखार अहमद
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाबर के आउट होने के बाद शान मसूद का साथ देने के लिए आए इफ्तिखार अहमद आज पूरी तरह से नाकाम रहे और बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन चले गए. इफ्तिखार का विकेट गिरने के बाद शादाब खान ने शान मसूद के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और पाकिस्तान का रन रेट बढ़ाने की कोशिशों में जुट गए. लेकिन सैम कर्रन ने शान मसूद के सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया. मसूद ने 28 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली.
मसूद के आउट होते ही शादाब खान भी 14 गेंदों पर सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पाकिस्तान के लिए किसी भी बल्लेबाज ने खास भूमिका नहीं निभाई. इंग्लैंड के लिए सैम कर्रन ने 3, आदिल राशिद ने 2, क्रिस जॉर्डन ने 2 और बेन स्टोक्स ने 1 विकेट लिया.
03:51 PM IST