IND vs NZ: न्यूजीलैंड का 'धुंआ उड़ाने' के बाद अर्शदीप सिंह ने सीनियर बॉलरों को दिया क्रेडिट, यॉर्कर और नकल बॉल को लेकर कही ये बात
India vs New Zealand 1st ODI: भारत के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा कि उन्होंने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे सीनियर खिलाड़ियों से जो गुर सीखे हैं, उससे उन्हें अपनी बॉलिंग में वेरिएशन लाने में मदद मिली.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड का 'धुंआ उड़ाने' के बाद अर्शदीप सिंह ने सीनियर बॉलरों को दिया क्रेडिट, यॉर्कर और नकल बॉल को लेकर कही ये बात (BCCI)
IND vs NZ: न्यूजीलैंड का 'धुंआ उड़ाने' के बाद अर्शदीप सिंह ने सीनियर बॉलरों को दिया क्रेडिट, यॉर्कर और नकल बॉल को लेकर कही ये बात (BCCI)
India vs New Zealand 1st ODI: भारत के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कहा कि उन्होंने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे सीनियर खिलाड़ियों से जो गुर सीखे हैं, उससे उन्हें अपनी बॉलिंग में वेरिएशन लाने में मदद मिली. अर्शदीप ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 37 रन देकर चार विकेट चटकाए थे, ये उनके टी20 करियर का बेस्ट फिगर था. हालांकि, डकवर्थ-लुईस मेथड के तहत ये मुकाबला टाई हो गया था. अर्शदीप ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ पर मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘‘मैं हमेशा टीम के सीनियर बॉलरों से सीखने की कोशिश करता हूं, जैसे मैं आपसे ‘हार्ड लेंथ’ पर बॉलिंग और भुवी भाई से ‘नकल बॉल’ और शमी भाई से ‘यॉर्कर’ सीख रहा हूं.’’
न्यूजीलैंड के खिलाफ 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने चटकाए थे 2 विकेट
टीम इंडिया के इस युवा तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं हमेशा खुद को रोजाना बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं और जब भी जरूरत होती है टीम के लिए योगदान देता हूं. उम्मीद करता हूं कि जिम्मेदारी लेकर अच्छा प्रदर्शन करूं.’’ अर्शदीप 19वें ओवर की पहली दो गेंदों में डैरिल मिचेल और ईश सोढ़ी को आउट करने के बाद हैट्रिक लेने के करीब थे लेकिन अंत में ये उपलब्धि हासिल करने में नाकाम रहे.
न्यूजीलैंड ने अगली गेंद पर एडम मिल्ने का विकेट गंवाया लेकिन वे सिराज के बैकवर्ड प्वाइंट से सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए थे. अर्शदीप ने कहा, ‘‘मैंने सोचा भी था कि मैं हैट्रिक ले सकता हूं या 5 विकेट ले सकता हूं. लेकिन आपने रन आउट किया और टीम की हैट्रिक की. सीनियर्स ने कीवी बल्लेबाजों को हैरान करने के लिए मुझे लेंथ गेंद और धीमी गेंद फेंकने की सलाह दी.’’
मोहम्मद सिराज ने भी नेपियर में किया टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मंगलवार को मोहम्मद सिराज ने भी अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्होंने कहा कि उन्होंने हार्ड लेंथ (शॉर्ट पिच और लेंथ गेंद के बीच की गेंद जिस पर शॉट खेलना आसान नहीं होता) गेंद करने की योजना बनाई थी जिसका उन्हें भरपूर फायदा मिला.
मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘‘देश के लिए इस तरह का प्रदर्शन करना बहुत अच्छा लगता है. मैं लंबे समय से हार्ड लेंथ से गेंदबाजी करने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं. यहां हार्ड लेंथ से गेंदबाजी करना आसान नहीं था. मेरी योजना सामान्य थी, हार्ड लेंथ गेंदबाजी करना. भारत का प्रतिनिधित्व करना पूरी तरह से एक अलग अहसास है. टी20 में मेरा लक्ष्य विकेट लेना है लेकिन मैं हमेशा कम रन देने की कोशिश करता हूं.’’
भाषा इनपुट्स के साथ
11:34 PM IST