IND vs BAN 1st Test Day 3 Highlights: शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने जड़े शतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 513 रनों का लक्ष्य
India vs Bangladesh 1st Test Day 3 Highlights: चट्टोग्राम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश एक बड़ी हार के मुंहाने पर आकर खड़ा हो गया है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया है, जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश ने तीसरे दिन खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोये 42 रन बना लिए हैं.
IND vs BAN 1st Test Day 3 Highlights: शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने जड़े शतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 513 रनों का लक्ष्य (BCCI)
IND vs BAN 1st Test Day 3 Highlights: शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने जड़े शतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 513 रनों का लक्ष्य (BCCI)
India vs Bangladesh 1st Test Day 3 Highlights: चट्टोग्राम में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश एक बड़ी हार के मुंहाने पर आकर खड़ा हो गया है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया है, जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश ने तीसरे दिन खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोये 42 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश अभी भी लक्ष्य से 471 रन पीछे है और मैच में अभी दो दिन का खेल बाकी है. बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी को 258 के स्कोर पर घोषित कर दिया. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 61.4 ओवर में 2 विकेट पर 258 रन बनाए और बांग्लादेश पर कुल 512 रनों की बढ़त बना ली थी. दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़े.
150 रनों पर सिमट गई बांग्लादेश की पहली पारी
बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे. तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो बांग्लादेश के स्कोर में 17 रन जोड़े और 150 पर ऑल आउट हो गई. तीसरे दिन बांग्लादेश के 9वें विकेट के रूप में इबादत हुसैन 17 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए. इबादत का विकेट लेने के साथ ही कुलदीप ने पहली पारी में अपने 5 विकेट भी पूरे कर लिए. बांग्लादेश का आखिरी विकेट मेहदी हसन मिराज के रूप में गिरा, उन्होंने 25 रन बनाए और अक्षर पटेल का पहला शिकार बने.
पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को मिली 254 रनों की बढ़त
बांग्लादेश की पहली पारी में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5, मोहम्मद सिराज 3, उमेश यादव 1 और अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला. पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 254 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई. लेकिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फॉलो-ऑन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया.
केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में हुए नाकाम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान में उतरी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की पार्टनरशिप की. शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने आए कप्तान केएल राहुल के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा. राहुल दूसरी पारी में भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 23 रन बनाकर खालिद अहमद का शिकार बन गए. राहुल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिला और दोनों ने टीम इंडिया के स्कोर को तेजी के साथ आगे ले जाना शुरू कर दिया.
शुभमन गिल ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक
गिल और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 गेंदों पर 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो गई. रन बनाने का सिलसिला यूं ही चलता रहा और इसी बीच शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी जड़ दिया. शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी थी लेकिन तभी शुभमन गिल ने अपना विकेट गंवा दिया.
चेतेश्वर पुजारा का शतक पूरा होते ही भारत ने घोषित की पारी
शुभमन गिल ने अपनी 110 रनों की पारी में 3 छक्के और 10 चौके लगाए और मेहदी हसन की गेंद पर आउट हो गए. गिल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए विराट कोहली को भेजा गया. चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पारी की 130वीं गेंद पर चौका जड़कर अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक पूरा किया. पुजारा का शतक पूरा होते ही कप्तान केएल राहुल ने पारी को घोषित कर दिया.
05:05 PM IST